Hindi Newsऑटो न्यूज़bajaj pulsar n160 bike will be launched for rs 1-33 lakh with bluetooth connectivity

डीलरशिप पर पहुंचने लगी बजाज की नई पल्सर, लॉन्च से पहले ही कीमत हो गई लीक

कभी कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही Bajaj Pulsar N160 का अपडेटेड वर्जन जल्द लॉन्च होने वाला है। अपकमिंग बाइक में ग्राहकों को पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फुली डिजिटल क्लस्टर मिल सकता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 08:05 AM
share Share

अगर आप निकट भविष्य में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बजाज साल 2024 में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लिस्ट में बजाज की अपकमिंग अपडेटेड Bajaj Pulsar N160 भी शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉन्च से पहले ही इस बाइक की यूनिट्स डीलरशिप पर पहुंच गई हैं और कीमतों की जानकारी लीक हो गई है। बाइक की अनुमानित कीमत 1,32,627 रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। आइए जानते हैं बजाज की अपकमिंग बाइक के बारे में विस्तार से। 

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है बाइक
बता दें कि पहले के सभी पल्सर N रेंज मोटरसाइकिलों (एन150, एन160 और एन250) में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता था। इनमें ग्राहकों को एक बड़ा एनालॉग टैकोमीटर, टेल-टेल लाइटें और एक एलसीडी स्क्रीन मिलती थी। जबकि अपकमिंग बजाज पल्सर N160 में एक बिल्कुल नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी यूनिट है। इसके अलावा, बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। 

डुअल-चैनल ABS से लैस है बाइक
बजाज की अपकमिंग बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पाने वाली कंपनी की पहली मोटरसाइकिल है। हालांकि, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा बाइक में एक भी बदलाव नहीं है। पल्सर NS160 में ग्राहकों को डुअल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ आइब्रो एलईडी डीआरएल, बाई-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट (टाइप-A) और स्प्लिट सीट सेटअप मिलेगा। वहीं, एक बार फिर ग्राहकों को बाइक में 164.82cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। 

(प्रतीकात्मक फोटो- Bajaj Pulsar N160)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख