Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Looking to Expand more Variants and Models Under Chetak Electric Line-up - Auto news hindi

बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के कम स्पीड वाले मॉडल लाएगी, आम आदमी के बजट में होगी कीमत

बजाज आने वाले कुछ सालों में चेतक इलेक्ट्रिक की रेंज को बढ़ाते हुए कुछ नए वैरिएंट और मॉडल जोड़ सकती है। ये मौजूद मॉडल की तुलना में सस्ते होंगे। उसका फोकस अब लो स्पीड सेगमेंट के ई-स्कूटर पर है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 May 2022 02:41 PM
share Share

Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल को बढ़ाने का प्लान कर रही है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आने वाले कुछ सालों में इसकी रेंज को बढ़ाते हुए कुछ नए वैरिएंट और मॉडल जोड़ सकती है। ये मौजूद मॉडल की तुलना में सस्ते होंगे। कंपनी का फोकस अब लो और मिड स्पीड सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर है। इसके लिए बजाज में इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी युलु (Yulu) निवेश कर रही है। इस कंपनी ने पहले भी बजाज में निवेश किया है। माना जा रहा है कि चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करके कम लागत वाला मॉडल तैयार करेगी। बता दें कि बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक का प्रोडक्शन पुणे में किया जाता है।

5 सालों में 40% तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिकेंगे
चेतक इलेक्ट्रिक (Chetak Electric) फिलहाल कुछ ही शहरों में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी बिक्री अब तक देशभर में शुरू नहीं की है। इस स्कूटर के प्रोडक्शन के लिए बजाज को भी चिप की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कंपनी का मानना है कि अगले 5-7 सालों में ओवरऑल टू-व्हीलर की बिक्री का 30-40 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल से आएगा। बाकी पर ICE का दबदबा बना रहेगा। अभी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपए के करीब है। चिप की कमी और कच्चा माल महंगे होने की वजह से इसकी कीमतें भी लगातर बढ़ रही हैं।

कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है चेतक
स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइट्स (हेडलैम्प, डीआरएलएस, टर्न इंडिकेटर्स, टेललाइट्स), फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ) के साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है। चेतक के दोनों सिरों पर 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, आगे की तरफ 90/90 टायर और पीछे की तरफ 90/100 टायर (दोनों ट्यूबलेस) मिलते हैं। फ्रंट-व्हील को एक लीडिंग-लिंक- टाइप सस्पेंशन मिलता है, जबकि रियर व्हील एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। स्कूटर में एक रिवर्स गियर भी मिलता है। ये ईको मोड में मैक्सिमम 95Km और स्पोर्ट मोड में 85Km की रेंज देता है। 5Amp आउटलेट के जरिए बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें