bajaj is preparing for the entry of 6 new pulsars including cng variant of chetak सेविंग रखिए तैयार! 6 नए पल्सर के एंट्री की तैयारी में बजाज; खरीदने मचेगी लूट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़bajaj is preparing for the entry of 6 new pulsars including cng variant of chetak

सेविंग रखिए तैयार! 6 नए पल्सर के एंट्री की तैयारी में बजाज; खरीदने मचेगी लूट

भारत में पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी बजाज मार्केट में 6 नए पल्सर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अपनी पॉपुलर चेतक स्कूटर को सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on
सेविंग रखिए तैयार! 6 नए पल्सर के एंट्री की तैयारी में बजाज; खरीदने मचेगी लूट

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज की पल्सर को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। अब कंपनी मार्च तक मार्केट में 6 नई पल्सर लॉन्च करने जा रही है जिसका कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया है। इसमें N150, N160, N250 और F250 के अपडेटेड वर्जन शामिल होंगे। इसके अलावा, बजाज NS400 भी लॉन्च करेगा जो अब तक की सबसे बड़ी पल्सर होगी। दूसरी ओर बजाज EV की डिमांड भी मार्केट में बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं बजाज की अपकमिंग बाइक के बारे में विस्तार से।

नए चेतक की होगी एंट्री
बता दें कि अक्टूबर से दिसंबर 2023 की अवधि में बजाज के 125cc पोर्टफोलियो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 31 पर्सेंट हो गई। वहीं, हाल ही में कंपनी ने चेतक रेंज को अपडेट किया है। अब बजाज जल्द ही एक और नया चेतक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मौजूदा चेतक अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट क्रमशः 1.15 लाख रुपये और 1.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।

ट्रायम्फ और स्क्रैम्बलर का बढ़ेगा प्रोडक्शन 
दूसरी ओर ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों बिक्री लागातार बढ़ रही है। ऐसे में बढ़ती डिमांड के साथ बजाज इन बाइक्स का प्रोडक्शन बढ़ाएगा। अब तक हर महीने लगभग 10,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन होता है जिसे बढ़ाकर नए वित्तीय वर्ष की पहली छमाही तक लगभग 30,000 यूनिट कर दिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में बाइक भारत के 41 शहरों में उपलब्ध हैं।

लगातार बढ़ रही चेतक की बिक्री
चेतक की बिक्री में हाल के दिनों में बढ़ोतरी हुई है। लगभग एक साल में चेतक की बाजार हिस्सेदारी 5 पर्सेंट से बढ़कर 14 पर्सेंट हो गई है। इसके अलावा, बजाज एक नई सीएनजी चालित बाइक पर काम कर रहा है जिसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। अगर इसे किफायती कीमत पर उपलब्ध कराया जाए तो यह गेमचेंजर साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।