इस मोटरसाइकिल का फुल टैंक कराने के बाद आप चलाते-चलाते थक जाएंगे, लेकिन पेट्रोल नहीं होगा खत्म!
पेट्रोल की कीमतें अभी भी कई राज्यों में लगभग 110 रुपए प्रति लीटर तक है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक ऐसा टू-व्हीलर हो जो एक लीटर पेट्रोल में इतना दौड़े कि बचत होती रहे।
पेट्रोल की कीमतें अभी भी कई राज्यों में लगभग 110 रुपए प्रति लीटर तक है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक ऐसा टू-व्हीलर हो जो एक लीटर पेट्रोल में इतना दौड़े कि बचत होती रहे। ऐसे में एक ऐसी मोटरसाइकिल ऐसी है जो सालों से भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रही है। इसकी कीमत कम है, लेकिन माइलेज में ये कई मॉडलों पर भारी पड़ता है। हम बात कर रहे हैं बजाज CT100 की। इस बाइक का माइलेज 70 Km/l तक है। पहले इसमें 100cc इंजन का ऑप्शन भी आता था, जिसका माइलेज करीब 90 Km/l तक था।
फुल टैंक पर दमदार माइलेज मिलेगा
बजाज CT110 में 11 लीटर का टैंक मिलता है। वहीं, ये 1 लीटर पेट्रोल में करीब 70 Km/l का माइलेज देती है। इस हिसाब से 11 लीटर पेट्रोल में इसका माइलेज 770 Km/l होगा। अब खर्च के हिसाब से देखा जाए तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 97 रुपए है। यानी बाइक का टैंक फुल कराने में 1067 रुपए का खर्च जाएगा। यानी बाइक 1067 रुपए के खर्च में 770 किमी का सफर करेगी। यानी 1Km चलने का खर्च करीब 1.38 रुपए होगा।
ये भी पढ़ें- इस कंपनी की कारों की डिमांड में आई 18% की जबरदस्त उछाल, 55 हजार से ज्यादा लोगों ने हाथों-हाथ खरीदा
इस मोटरसाइकिल फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बजाज CT110 में 115.45 cc इंजन मिलता है, जो 8.6 PS @ 7000 rpm का पावर और 9.81 Nm @ 5000 rpm पर टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph तक है। बाइक के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिक्कोपिक के साथ 125mm व्हील और रियर में SNS सस्पेंशन के साथ 110mm व्हील दिया है। दोनों व्हील पर 110 ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसकी लंबाई 1998 mm, चौड़ाई 753 mm, ऊंचाई 1098 mm और व्हीलबेस 1285 mm है। इसका व्हीलबेस 170 mm है।
यह कम्यूटर मोटरसाइक बेहद ही सिंपल और सरल डिजाइन के साथ आती है। इसमें सिंगल-पीस सीट, हैलोजन लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे ब्लू डिकल्स के साथ ग्लॉस एबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन के साथ यलो डेकल्स, ब्राइट रेड डेकल्स के साथ ग्लॉस फ्लेम, ग्लॉस इबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड कलर में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इस कंपनी की SUVs के लिए ग्राहकों ने खोल दी तिजोरियां, अक्टूबर में जमकर बिकी; मंथली-ईयरली रिकॉर्ड भी टूटे
बजाज CT110 की कीमतें
बजाज की मोस्ट माइलेज CT110 मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69 216 रुपए है। इसे तीन कलर ऑप्शन मैट वाइल्ड ग्रीन, ईबोनी ब्लैक रेड और ईबोनी ब्लैक ब्लू में खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।