देश की पहली CNG बाइक के नाम से बजाज ने उठाया पर्दा, जानिए क्या होगा? पोर्टफोलियो में LPG मॉडल भी शामिल
बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में चेतक की दावेदारी को मजबूत करना चाहती है। कंपनी इसकी सेल्स को बढ़ाने और सेगमेंट के ज्यादा मार्केट शेयर पर कब्जा करने के लिए सस्ता इलेक्ट्रिक मॉडल लाने वाली है।
बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में चेतक की दावेदारी को मजबूत करना चाहती है। कंपनी इसकी सेल्स को बढ़ाने और सेगमेंट के ज्यादा मार्केट शेयर पर कब्जा करने के लिए सस्ता इलेक्ट्रिक मॉडल भी लाने की तैयारी कर चुकी है। इसके साथ, कंपनी अपने पोर्टफोलियो में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG), कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG), इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल जैसे मॉडल को शामिल करने पर भी काम कर रही है। आने वाले सालों में इन्हें लॉन्च किया जाएगा।
अब ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी और देश की पहली CNG मोटरसाइकिल प्लेटिना हो सकती है। इसका कोडनेम ब्रुजर E101 है। इसका डेवलपमेंट आखिरी चरण में है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी के लिए सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ तब 6 महीने से सालभर के अंदर कंपनी CNG मोटरसाइकिल को लॉन्च कर देगी। इसके कुछ प्रोटोटाइप बनाए जा चुके हैं। इसका प्रोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले ही KIA सोनेट फेसलिफ्ट की क्लियर फोटो हो गई LEAK, ये छोटी सेल्टोस के जैसी दिख रही
बजाज ऑटो के ईडी, राकेश शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ सालों में कंपनी ने देश के सामने आयात बिल को कम करने और प्रदूषण को कम करने की दोहरी चुनौतियों को पहचाना और कम किया है। बजाज 3W को CNG और LPG में अपनाने में लीडर था। आज पैसेंजर थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी कैपेबिलिटी, शुरुआती कदमों और PSUs के साथ सहयोग के कारण 90% हिस्सेदारी रखती है।
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में महिंद्रा की तरफ से गुड न्यूज! अब 2 महीने पहले मिल जाएगी ये SUV; पहले 1.5 साल थी वेटिंग
अब हम टू-व्हील को कवर करने के लिए इस क्षमता का विस्तार करना चाहते हैं। हम निश्चित रूप से अपने पोर्टफोलियो में 'क्लीनर फ्यूल' की हिस्सेदारी का विस्तार करना चाहते हैं, जिसमें ईवी, इथेनॉल, LPG और CNG का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल है। प्रति वर्ष CNG बाइक की शुरुआती प्रोडक्शन योजना में करीब 1 से 1.20 लाख वाहनों का उत्पादन करेगी। इसे लगभग 2 लाख यूनिट तक बढ़ाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।