बजाज ने कर दिया कमाल! अब चेतक इलेक्ट्रिक से बहुत लंबी दूरी कर पाएंगे तय, फीचर्स की भी भरमार कर दी
बजाज ऑटो अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल चेतक इलेक्ट्रिक के अपडेटेड वैरिएंट पर काम कर रही है। इस अपडेटेड वैरिएंट में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। जिससे इसकी रेंज ज्यादा बेहतर हो जाएगी।
बजाज ऑटो अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल चेतक इलेक्ट्रिक के अपडेटेड वैरिएंट पर काम कर रही है। इस अपडेटेड वैरिएंट में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। जिससे इसकी रेंज ज्यादा बेहतर हो जाएगी। यानी लंबी दूरी तय करने वालों के लिए ये बढ़िया ऑप्शन बन जाएगा। साथ ही, इस ई-स्कूटर में कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट अर्बन और प्रीमियम में मिलेगा। टॉप-स्पेक प्रीमियम ट्रिम में एक बड़ा 3.2kWh बैटरी पैक होगा, जो 126Km की ARAI-सर्टिफाइट रेंज देगा।
4.25kW का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद
चेतक इलेक्ट्रिक के नए वैरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड TFT कलर डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद है। माना जा रहा है कि डिस्प्ले का साइज 5 से 7 इंच का हो सकता है। इसके मैकेनिकल सेप्सिफिकेशं की बात करें तो, अपडेटेड बजाज चेतक को 4.25kW (5.7bhp) BLDC इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा ऑपरेट किए जाने की संभावना है, जिससे मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इस मोटर से इसकी टॉप स्पीड भी काफी बेहतर हो जाएगी।
5Km रेंज बढ़ेगी, टॉप स्पीड भी बढ़ जाएगी
दूसरी तरफ, चेतक अर्बन वैरिएंट मौजूदा प्रीमियम ट्रिम लेवल को रिप्लेस करने की संभावना है। इसके मौजूदा मॉडल के समान 2.9kWh बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है, लेकिन यह 113Km की हाई ARAI-सर्टिफाइट रेंज देगा। ये मौजूदा वैरिएंट की तुलना में 5Km अधिक होगी है। अर्बन वैरिएंट में भी हाई स्पीड बेहतर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- MG की नई 7-सीटर SUV टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद; फॉर्च्यूनर, कोडियाक से होगा मुकाबला
15 हजार रुपए तक बढ़ जाएंगी कीमतें
नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। ये भी हो सकता है कि कंपनी इसे दिसंबर 2023 के मिड तक पेश कर दे। जहां तक इसकी कीमत की बात है तो मौजूद वर्जन से 15 हजार महंगा होगा। वहीं, प्रीमियम वर्जन के लिए 10 हजार रुपए एक्सट्रा खर्च करने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।