bajaj auto showcases flex-fuel versions of pulsar ns 160 and dominar 400 अब पेट्रोल के बजाय इस तेल से चलेगी बजाज पल्सर! कंपनी ने शोकेस किया नया वर्जन; लॉन्च होते ही खरीदने टूटेंगे ग्राहक, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़bajaj auto showcases flex-fuel versions of pulsar ns 160 and dominar 400

अब पेट्रोल के बजाय इस तेल से चलेगी बजाज पल्सर! कंपनी ने शोकेस किया नया वर्जन; लॉन्च होते ही खरीदने टूटेंगे ग्राहक

टू–व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने पेट्रोल के बजाय फ्लैक्स–फ्यूल पर चलने वाली दो बाइक का शोकेस किया। बता दें कि इसमें पॉपुलर Pulsar NS160 और Dominar 400 शामिल है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Feb 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on
अब पेट्रोल के बजाय इस तेल से चलेगी बजाज पल्सर! कंपनी ने शोकेस किया नया वर्जन; लॉन्च होते ही खरीदने टूटेंगे ग्राहक

भारत की राजधानी नई दिल्ली में 1 से 3 फरवरी तक भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 चल रहा है। इस दौरान टू–व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने अपने मोस्ट अवेटेड फ्लैक्स–फ्यूल मॉडल पर बेस्ड Pulsar NS160 पेश किया है। इसके अलावा, ब्रांड ने Dominar 400 का फ्लैक्स–फ्यूल मॉडल भी शोकेस किया है। इसका मतलब है कि अपकमिंग बाइक पेट्रोल पर नहीं बल्कि फ्लैक्स–फ्यूल पर चलेंगी। इसके लिए दोनों बाइक के इंजन को मॉडिफाई किया गया है। इसके बाद इस बाइक को ग्राहक एथेनॉल–ब्लैंडेड पेट्रोल पर चला पाएंगे। आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक के बारे में विस्तार से।

बाइक की डिजाइन में नहीं है कोई बदलाव
बता दें कि कंपनी ने इस दौरान पल्सर NS160 फ्लैक्स में एथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल की कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है। दूसरी ओर मिंट में छपी एक खबर के अनुसार, डोमिनार 400 अब 27.5 पर्सेंट इथेनॉल पेट्रोल ब्लेंड फ्यूल पर चलेगी। बता दें कि ब्राजील सहित 35 से अधिक देशों में डोमिनार E27.5 पहले से चल रही है। हालांकि, बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि भारत में पल्सर NS160 की मौजूदा (एक्स–शोरूम) कीमत 1.37 लाख रुपये जबकि डोमिनार 400 की 2.30 लाख रुपये है। यह दोनों बाइक भारत में ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिया है।

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हुआ शोकेस
दूसरी ओर इस एक्सपो में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी शोकेस किया गया। इस अवसर पर बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने चल रहे एक्सपो के बारे में उत्साह व्यक्त किया और कहा कि, “हमें अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्रयोग लगातार करने होंगे। उन्होंने न केवल पारंपरिक ईंधन आधारित विकल्पों के प्रति बल्कि इसके अल्टरनेटिव उपायों पर भी जोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटी को बढ़ाने के साथ आज बजाज ऑटो 90 से अधिक देशों में काम कर रहा है”।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।