Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Auto reports total sales at 3-56 lakh units in January 2024

जनवरी में इस कंपनी की गाड़ियों पर टूट पड़े ग्राहक, 3.56 लाख यूनिट बेच डालीं; विदेश में भी रहा दबदबा

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी जनवरी 2024 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने 3.56 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेच डालीं। इस शानदार सेल्स के साथ उसे 24% की दमदार ईयरली ग्रोथ मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 11:46 AM
share Share

बजाज ऑटो ने अपनी जनवरी 2024 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने 3.56 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेच डालीं। इस शानदार सेल्स के साथ उसे 24% की दमदार ईयरली ग्रोथ मिली। कंपनी की गाड़ियों का देसी और विदेशी दोनों मार्केट में दबदबा देखने को मिली। बजाज पिछले कुछ महीनों से लगातार ग्रोथ कर रही है। खासकर टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। उसकी पल्सर ग्राहकों को पसंद आ रही है। यही वजह है कि कंपनी पल्सर का पोर्टफोलियो बढ़ा रही है।

टू-व्हीलर्स की 3.08 लाख यूनिट शामिल
बजाज ऑटो की जनवरी सेल्स की बात करें तो कंपनी ने 24% की ग्रोथ के साथ 3.56 लाख गाड़ियां बेचीं। इस दौरान उसकी डोमेस्टिक सेल्स 2.3 लाख यूनिट की रही। उसे डोमेस्टिक सेल्स में 31% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, एक्सपोर्ट की बात की जाए तो 12% की ईयरली ग्रोथ के साथ 1.25 लाख यूनिट बिकीं। उसकी कुल सेल्स में 3.08 लाख यूनिट सिर्फ टू-व्हीलर्स की रहीं। सेगमेंट में कंपनी को 27% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, टू-व्हीलर एक्सपोर्ट में 14% की ग्रोथ के साथ 1.14 लाख यूनिट शामिल रहीं। कंपनी ने 6% की ग्रोथ के साय कमर्शियल व्हीकल की 47,762 यूनिट बेचीं। जबकि उसकी एक्सपोर्ट 11,069 यूनिट का रहा।

न्यू पल्सर N160 और N150 लॉन्च

बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर के दो नए मॉडल N160 और N150 को लॉन्च कर दिया है। 2024 पल्सर N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,30,560 रुपए है। इसे तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड और ब्लू में खरीद पाएंगे। दूसरी तरफ, पल्सर N150 की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,677 रुपए है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसका डिजाइन पल्सर N250 से काफी मिलता-जुलता है। इससे पहले कंपनी ने पल्सर NS160 और पल्सर NS200 को लॉन्च किया था।

2024 बजाज पल्सर N160 और पल्सर N150 में नई टेक्नोलॉजी वाला फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट LCD क्लस्टर मिलता है। हालांकि, खास बात यह है कि यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब एक डेडिकेटेड बजाज राइड कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। चलते-फिरते इस इंटरफेस के जरिए से इस चलाने के लिए लेफ्ट स्विचगियर पर एक नया मोड बटन दिया है।

नई पल्सर N160 और N150 में मिलने वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से राइडर्स को अपने स्मार्टफोन चलते-फिरते कॉल अटैंड करना या नहीं करना, डिस्टेंस टू इम्फ्टी, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट, मोबाइल सिग्नल की स्टैंथ और बैटरी लेवल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, गियर पोजीशन इंडिकेटर, इंस्टेंट फ्यूल इकॉनोमी और औसत फ्यूल इकॉनोमी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

डिजाइन, चेसिस और दूसरे पार्ट्स पहले जैसे ही हैं। जिनमें बॉडी पैनल, फ्यूल टैंक और हेडलैंप असेंबली शामिल हैं। पल्सर N160 में 164.82cc DTS-i इंजन मिलता है, जो 15.8 bhp की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन लगभग 45Km/l की माइलेज दे सकता है। दूसरी तरफ, पल्सर N150 में 149.68cc का इंजन दिया है, जो 14.3 bhp का पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

बजाज पल्सर N160 के ज्यादातर फीचर्स इसके बड़े भाई N250 के समान हैं। इसमें नेकेड वुल्फ LED DRLs, Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और N250 जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए हैं। 2024 बजाज पल्सर N160 और पल्सर N150 का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला TVS के अपाचे 160 और अपाचे 160 4V, यामाहा के FZ लाइनअप, सुजुकी की एक्सट्रीम 160R 4V और जिक्सर 150 से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें