Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Auto electric scooter get swappable removable battery

ना पेट्रोल डालने की जरूरत होगी, ना बैटरी चार्ज करने की टेंशन; बजाज ला रही नई टेक्नोलॉजी वाला ऐसा स्कूटर

बजाज ऑटो अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान कर रही है। कंपनी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। जिसे स्वैपेबल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 July 2023 01:06 PM
share Share

बजाज ऑटो अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान कर रही है। कंपनी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। जिसे स्वैपेबल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। अभी कंपनी के पास सिर्फ एक मॉडल बजाज चेतक इलेक्ट्रिक है। नया स्वैपेबल बैटरी वाला ई-स्कूटर भी चेतक इलेक्ट्रिक का वैरिएंट होगा। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह कदम बाजार में चार्जिंग स्टेशन को अपनाने के लिए उठाया जाएगा। ताकि यूजर बैटरी स्वैप करके अपने सफर को जारी रख पाएं। इसमें चार्जिंग का झंझट नहीं रहेगा।

बजाज ऑटो की सेल्स 7% बढ़ी
बजाज ऑटो की सेल्स अप्रैल में 7% बढ़कर 331,278 यूनिट पर पहुंच गई है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में 310,774 व्हीकल बेचे थे। कंपनी ने कहा कि अप्रैल में उसकी टू-व्हीलर सेल्स 2% बढ़कर 287,985 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान महीने में 281,711 यूनिट थी। डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी की टू-व्हीलर सेल्स 95% बढ़कर 181,828 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान महीने में 93,233 यूनिट थी। हालांकि, कंपनी का टू-व्हीलर निर्यात 44% घटकर 106,157 यूनिट रहा।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की रेंज और फीचर्स

बजाज चेतक में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है। यह मैक्सिमम 5.5 पीएस का पावर जनरेट करती है। ये ईको मोड में मैक्सिमम 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है। 5 Amp आउटलेट के जरिए बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।

चेतक के दोनों सिरों पर 12-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं। आगे की तरफ 90/90 टायर और पीछे की तरफ 90/100 टायर (दोनों ट्यूबलेस) मिलते हैं। फ्रंट-व्हील को एक लीडिंग-लिंक- टाइप सस्पेंशन मिलता है, जबकि रियर व्हील एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। स्कूटर में एक रिवर्स गियर भी मिलता है।

स्कूटर में ऑल-LED लाइट्स (हेडलैम्प, DRLs, टर्न इंडिकेटर्स, टेललाइट्स), फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ) के साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है। कंपनी बैटरी पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है। इसके इलेक्ट्रिकल्स को IP67 रेट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख