सितंबर में अचानक कम हुई इस कंपनी के टू-व्हीलर्स की डिमांड, 9% तक घटी बिक्री; लेकिन कॉमर्शियल व्हीकल की सेल 60% बढ़ी
सितंबर में बजाज कंपनी के टू-व्हीलर्स की डिमांड अचानक कम हो गई। सितंबर 2023 में बजाज ऑटो की घरेलू टू-व्हीलर बिक्री सितंबर में 9% तक घट गई है। वहीं, कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री 60% बढ़ गई है।
बजाज ऑटो ने सितंबर महीने के लिए अपनी बिक्री की सूचना दी है और कंपनी ने दोपहिया वाहनों की बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जो 202,510 यूनिट्स पर पहुंच गई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 222,912 यूनिट्स बेची गई थीं। कंपनी का दोपहिया वाहनों का निर्यात पिछले महीने स्थिर रहा और 125,202 यूनिट ही विदेश भेजी गईं, जबकि एक साल पहले 125,443 यूनिट को निर्यात किया गया था। कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 6 प्रतिशत घटकर 327,712 यूनिट हो गई, जो सितंबर 2022 में बेची गई 348,355 यूनिट् थीं।
बजाज कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री
बजाज ऑटो की कॉमर्शियल व्हीकल (CV) बिक्री ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी ने सितंबर 2023 में 50,683 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक घरेलू कॉमर्शियल बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 31,752 यूनिट से 60 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, निर्यात में मामूली तीन प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले महीने 14,163 यूनिट्स को विदेशों में भेजा गया, जबकि सितंबर 2022 में 14,640 यूनिट्स भेजी गई थी। कुल मिलाकर सितंबर में 64,846 यूनिट्स की बिक्री के साथ बजाज की कुल कॉमर्शियल बिक्री ग्रीन कलर ऑप्शन में थी, जो पिछले साल सितंबर में बेची गई 46,392 से 40 प्रतिशत ज्यादा थी।
बजाज ऑटो की साल-दर-साल बिक्री
साल-दर-साल बिक्री के संबंध में बजाज ऑटो की दोपहिया बिक्री अभी भी सकारात्मक दिख रही है। कंपनी ने अप्रैल और सितंबर 2023 के बीच 10,48,251 यूनिट बेचीं, जो पिछले फाइनेंशियल इयर की समान अवधि के दौरान 935,552 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 12 प्रतिशत की वृद्धि है। 722,662 यूनिट्स की बिक्री के साथ निर्यात में गिरावट जारी है, जो अप्रैल और सितंबर वित्त साल 2022 के बीच 930,640 यूनिट की तुलना में 22 प्रतिशत की गिरावट है। कुल मिलाकर, बजाज की कुल बिक्री (दोपहिया + निर्यात) 1,770,913 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 1,866,192 यूनिट से 5 प्रतिशत कम है।
पॉजिटिव रही कॉमर्शियल घरेलू बिक्री
अप्रैल और सितंबर 2023 के बीच कॉमर्शियल घरेलू बिक्री पॉजिटिव रही, जिसमें 230,861 यूनिट बेची गईं, जो 107 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 111,659 यूनिट बेची गई थीं। इसका निर्यात 79,586 यूनिट रहा, जो पिछले फाइनेंशियल इयर में बेची गई 106,807 यूनिट से 25 प्रतिशत कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।