बजाज CNG से चलने वाली देश की पहली मोटरसाइकिल लाएगी, कंपनी के MD ने किया जिक्र: 100cc का मिलेगा इंजन
बजाज ऑटो देश की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के MD बजाज ने CNBC को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है।
बजाज ऑटो देश की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के MD बजाज ने CNBC को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि CNG मोटरबाइक्स खरीदने और ईंधन दोनों लिहाज से सस्ती होंगी। ये उन बायर्स को अट्रैक्ट कर सकती हैं जो हाई पेट्रोल प्राइस अफोर्ड नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि CNG बाइक्स में मैन्युफैक्चर्स के लिए सेफ्टी, रेंज, चार्जिंग और बैटरी लाइफ से जुड़ी कोई चिंता नहीं होगी। ऐसी बाइक कंज्यूमर्स के लिए भी बहुत अच्छी होंगी। इससे फ्यूल कॉस्ट 50% तक कम हो सकती है।
100cc में आएगी CNG मोटरसाइकिल
खबरों की मानें तो इस CNG मोटरसाइकिल को 100cc इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। राजीव ने बताया कि उन्हें आने वाले त्योहारी सीजन में एंट्री-लेवल इंटरनल कम्बशन इंजन बाइक (100cc) की बिक्री में तेजी की उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि खरीदार इलेक्ट्रिक ऑप्शन्स की ओर बढ़ रहे हैं। पिरामिड के निचले स्तर के खरीदार जो कोविड, नौकरी छूटने और पेट्रोल की बढ़ती कीमत से प्रभावित हुए थे, वे वापस नहीं आ रहे हैं। बजाज ऑटो के पास एंट्री सेगमेंट में 100cc और 125cc के बीच 7 मोटरसाइकिल मॉडल हैं। कंपनी 100cc सेगमेंट में दो मॉडल प्लेटिना और बजाज CT 100 पेश करती है।
ये भी पढ़ें- हुंडई i20 फेसलिफ्ट के सभी ट्रिम के फीचर्स की डिटेल यहां देखें, इसे खरीदने में आसानी हो जाएगी
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की भी प्लानिंग
बजाज इस CNG मोटरसाइकिल के साथ चेतक रेंज के विस्तार पर भी काम कर रही है। क्योंकि त्योहारी सीजन के बाद नए इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट पेश किए जा सकते हैं। बजाज को इस त्योहारी सीजन में चेतक की 10,000 यूनिट तैयार करने की उम्मीद है। पिछली कुछ खबरों की मानें तो कंपनी स्वैपेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की प्लानिंग में हैं। इस फाइनेंशियल ईयर के आखिरी तक चेतक का प्रोडक्शन हर महीने 15,000 से 20,000 यूनिट तक बढ़ा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बच्चे हों या बड़े, चलती कार में इस बेड पर 2 लोग कर सकते हैं नींद पूरी; किसी के गिरने का भी डर नहीं होगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।