ओला S1 की सीट इस मॉडल के सामने बच्चे जैसी दिख रही! 2 क्या, 3 लोग भी आराम से बैठ जाएंगे; सामने आया वीडियो
बेंगलुरू की कंपनी एथर एनर्जी अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Rizta) की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी के मुताबिक, ये अपनी फैमिली के दूसरे मॉडल से काफी बड़ा होगा। इसकी सीट सेगमेंट में सबसे बड़ी है।

बेंगलुरू की कंपनी एथर एनर्जी अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Rizta) की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी के मुताबिक, ये अपनी फैमिली के दूसरे मॉडल से काफी बड़ा होगा। इसके जो फोटो सामने आए हैं उसमें भी ये बड़ा नजर आ रहा है। खासकर इसकी सीट और फ्लोरबोर्ड काफी बड़ा नजर आ रहा है। ऐसे में अब कंपनी के CEO तरुण मेहता ने इसकी सीट के साइज को लेकर एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने सीट को होंडा एक्टिवा के साथ ओला इलेक्ट्रिक S1 से कम्पेयर किया है। बता दें कि एथर अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को जून 2024 में एथर कम्युनिटी डे पर लॉन्च करेगी।
तरुण ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किए हैं। उसमें रिज्टा की सीट के पास होंडा एक्टिवा और ओला इलेक्ट्रिक S1 की सीट को रखा गया है। फोटो और वीडियो को देखने के बाद आप भी इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वाकई रिज्टा की सीट काफी बड़ी मिलने वाली है। रिज्टा की सीट ओला S1 की तुलना में लगभग 20% तक बढ़ी नजर आ रही है। यानी ये ज्यादा कम्फर्टेबल होगा। जिस पर दो लोग पूरे आराम के साथ बैठकर सफर कर पाएंगे। सीट के मामले में एथर रिज्टा इंडस्ट्री के दूसरे सभी स्कूटर पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- 43 हजार लोगों ने धड़ाधड़ खरीद डाली इस कंपनी की SUVs, एक साल पुराना सेल्स भी रिकॉर्ड टूट गया
कंपनी ने रिज्टा की टेस्टिंग शुरू की
एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। टेस्ट म्यूल में छिपा होने के बाद भी इसके कई फीचर्स का खुलासा हो गया। यह मौजूदा एथर 450X लाइनअप की तुलना में आकार में बड़ा नजर आ रहा है। बता दें कि इसे बेंगलुरु की सड़कों पर ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिज्टा की टेस्टिंग के दौरान इस पर दो लोग बैठे हुए थे। इस ई-स्कूटर में बड़ा फ्लोरबोर्ड एरिया दिखाई दे रहा है। इस पर कुछ सामान रखा हुआ था इसके बाद भी स्पेस नजर आ रहा था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक लंबी सीट दी है। लंबी सीट के साथ सामान रखने के लिए पिनियल भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- अब पेट्रोल नहीं बल्कि इस फ्यूल से दौड़ेगी क्लासिक 350, हर बार टैंक फुल कराने पर होगी तगड़ी बचत
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी
एथर रिज्टा में एक हॉरिजॉन्टल बार-प्रकार की हेडलाइट, टेललैंप, फुल-LED लाइटिंग, फुली डिजिटल स्क्रीन, राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा रियर ग्रैब रेल के साथ 12-इंच के फ्रंट और रियर व्हील होंगे। टेस्टिंग के तरीके से ये बात भी साफा हो रही है कि ये काफी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। हालांकि, इसके ज्यादातर फीचर्स यूज और फैमिली को ध्यान में रखकर दिए जा सकते हैं। फिलहाल रेंज को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन ये 150Km से ऊपर की रेंज के साथ आ सकता है।
बड़ा बैटरी पैक मिलेगा
एथर अपने इस नए फैमिल इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा में ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट होगी। स्कूटर में नया मोटर सेटअप और बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है। यह मौजूदा 450X स्कूटरों की तुलना में बेहतर और हाई रेंज वाला होगा। साथ ही, इसकी टॉप स्पीड भी ज्यादा होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 से 1.45 लाख रुपए के करीब होगी। वहीं, इसे जून तक लॉन्च किया जा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।