बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ता दिखा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिे किस कंपनी का होगा; किसे मिलेगी बड़ी टक्कर
पिछले कुछ समय से एथर एनर्जी एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही थी। अब बेंगलुरु में एक टेस्टिंग के दौरान नए मॉडल को देखा गया है। यह एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।
पिछले कुछ समय से एथर एनर्जी एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही थी। अब बेंगलुरु में एक टेस्टिंग के दौरान नए मॉडल को देखा गया है। यह एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। इसके डिजाइन से इस बात का संकेत मिल रहा है। नई एथर ईवी में एक फ्लैट एप्रन और साइड पैनल दिया है। जिनमें बहुत कम कट या क्रीज हैं। LED हेडलाइट को हॉरिजोंटल लेआउट में फ्रंट पैनल के अंदर इंटीग्रेटेड किया गया है। साइड पैनल को करीब से देखने पर भी टेललाइट समान रूप से स्थित दिखाई देती है।
टेस्टिंग के दौरान नए ई-स्कूटर का खुलासा
टेस्टिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्लोरबोर्ड एरिया मौजूदा रहा, जो 450X की तुलना में अधिक बड़ा दिख रहा है। मामूली दिखने वाली सिंगल-पीस ग्रैब-रेल के साथ इसकी सीट भी चौड़ी और लंबी है। बाईं ओर एक फोल्डेबल पिलियन फुटरेस्ट भी है। इसके मिरर भी बड़े आकार के दिखते हैं और मौजूदा एथर स्कूटरों से थोड़े अलग दिखते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, ओला S1 सीरीज से होगा।
ये भी पढ़ें- होंडा ने अपनी एकदम अनोखी मोटरसाइकिल उतारी, डिजाइन से नजर नहीं हटेगी! कीमत होश उड़ा देगी
इस इलेक्ट्रिक स्कटूर की राइट प्रोफाइल के फोटोज से यह भी पता चलता है कि बेल्ट ड्राइव सिस्टम को बरकरार रखा गया है, लेकिन अब इसे ढक दिया गया है। यह इसे टिकाऊ बना सकता है और वर्तमान एथर की फीडबैक को संबोधित कर सकता है। नए एथर को एक अलग डिजाइन मिलेगा, लेकिन इसका हार्डवेयर, मोटर और बैटरी 450X से उधार लिया जा सकता है। 450S को 115Km की रेंज मिलती है, जबकि 450X (2.9kWh) 111Km और 450X (3.7kWh) 150Km की रेंज मिलती है। तीनों मॉडल में 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है।
ये भी पढ़ें- 8 फोटोज में देखें ऐसी दिखती है रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, इस मॉडल पर रखा नाम
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को कंट्रोल में रखने के लिए नई ईवी में 450S का डीप व्यू डिस्प्ले लगाया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि LED रोशनी के साथ स्कूटर राइड मोड, स्क्रीन पर मल्टीपल रीडआउट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ भी आएगा। जैसे ही यह टेस्टिंग मॉडल प्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाएगा, एथर स्कूटर लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा, बेंगलुरु स्थित ब्रांड जल्द ही सीरीज 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा करने के लिए भी तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।