Hindi Newsऑटो न्यूज़alto tiago and grand i10 sold 25742 unit in january 2024

नाम छोटे दर्शन बड़े! इन 3 कारों को चुपके-चुपके पिछले महीने 25742 लोगों ने खरीद डाला! कीमत 6 लाख से कम

हर महीने जब टॉप-10 कारों की लिस्ट आती है तो वही नाम लिस्ट में ऊपर या नीचे नजर आते हैं। कुछ कारों ने तो अपनी जगह टॉप-3 में फिक्स कर ली है। हालांकि, 3 कार ऐसी हैं जो टॉप-10 के बाहर होकर भी पॉपुलर हैं।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 10 Feb 2024 10:47 AM
share Share

हर महीने जब टॉप-10 कारों की लिस्ट आती है तो वही नाम लिस्ट में ऊपर या नीचे नजर आते हैं। कुछ कारों ने तो अपनी जगह टॉप-3 में फिक्स कर ली है। इस लिस्ट में मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो के साथ टाटा पंच, टाटा नेक्सन जैसी कारों का दबदबा रहता है। हालांकि, हम जिन 3 कारों की बात करने वाले हैं वो टॉप-10 की लिस्ट में शामिल नहीं हैं। इसके बाद भी इस हर महीने इनकी हजारों यूनिट बिक रही हैं। इन कारों की लिस्ट में मारुति ऑल्टो, हुंडई i10 निओस और टाटा टियागो शामिल हैं। पिछले महीने इन तीनों कारों की 25,742 यूनिट बिक गईं। खास बात ये है कि इन सभी की कीमत 6 लाख रुपए से कम है।
 

पिछले महीने इन तीनों हैचबैक की सेल्स की बात करें तो मारुति ऑल्टो की 12,395 यूनिट बिकीं। जबकि जनवरी 2023 में ये आंकड़ा 21,411 यूनिट का था। हुंडई i10 निओस की 6,865 यूनिट बिकीं। जबकि जनवरी 2023 में ये आंकड़ा 8,760 यूनिट का था। टाटा टियागो की 6,482 यूनिट बिकीं। जबकि जनवरी 2023 में ये आंकड़ा 9,032 यूनिट का था। इस तरह जनवरी 2024 में इसकी 25,742 यूनिट बिकीं। जनवरी 2023 में ये आंकड़ा 39,032 यूनिट का था।

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।

ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। नई ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

हुंडई i10 निओस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई i10 निओस में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं। इस कार में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू कलर्स शामिल हैं। डुअल-टोन कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन शामिल है।

i10 निओस में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर जैसे साइड और कर्टन एयरबैग, फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। अन्य अपडेट में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है।

i10 निओस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ सेफ्टी फीचर्स को सुधारा गया है।

टाटा टियागो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा की इस हैचबैक को पेट्रोल और CNG ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। टाटा टिएगो के XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ जैसे 6 ट्रिम लेवल के कुल 14 वैरिएंट्स हैं। टियागो में 1200cc का इंजन लगा है। इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की माइलेज 20.09 kmpl तक और CNG वेरिएंट्स की माइलेज 26.49 km/kg तक की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,64,900 रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 7,29,900 रुपए है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड फोन एंड ऑडियो कंट्रोल्स दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Harman म्यूजिक सिस्टम, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और AM/FM के साथ USB जैसे फीचर्स दिए हैं।  इसमें 14-इंच स्टील रिम्स, डुअल-टोन इंटीरियर थीम, 2.5 इंच MID, टैचोमीटर, टिल्ट एंड पावर स्टीयरिंग, मल्टी ड्राइव मोड्स, एडजस्टबल फ्रंट एंड इंटीग्रेटेड रियर हेड रेस्ट, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर दिए गए हैं।  

ग्राफिक: नरेंद्र जिझोतिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख