यूपी में ₹95,219 की इस धांसू बाइक को दौड़ाते नजर आए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, देखिए कैसे एक हाथ से चलाई मोटरसाइकिल
वैसे तो अक्षय कुमार का मोटरसाइकिलों से लगाव काफी पुराना है। लेकिन, इस बार अभिनेता को उत्तर प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के दौरान टीवीएस रेडर 125 की सवारी करते हुए देखा गया है।

वैसे तो मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार का मोटरसाइकिलों से लगाव काफी पुराना है। लेकिन, इस बार अभिनेता को उत्तर प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के दौरान टीवीएस रेडर 125 की सवारी करते हुए देखा गया है। एएनआई ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता को सीतापुर में बाइक चलाते हुए दिखाया गया है। बता दें कि बॉलीवुड स्टार पिछले दशक की शुरुआत में 5 साल तक होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के ब्रांड एंबेसडर बने रहे।
यह भी पढ़ें- 10 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में टाटा, ईवी बिजनेस के लिए लॉन्च किया नया ब्रांड; यहां सिर्फ EVs मिलेंगी
अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' की शूटिंग
अक्षय कुमार इन दिनों उत्तर प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान उन्हें सीतापुर में टीवीएस रेडर 125 बाइक चलाते हुए देखा गया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹95,219 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैै। यह मोटरसाइकिल स्टाइलिश डिजाइन और कई एडवांस फीचर्स के साथ एक स्पोर्टी 125cc कम्यूटर मॉडल के रूप में आती है।
टीवीएस रेडर 125 में क्या है खास?
टीवीएस रेडर 125 चार अलग-अलग वैरिएंट एसएक्स, एसएसई, स्प्लिट सीट और सिंगल सीट में उपलब्ध है। यह चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ये बाइक विकेड ब्लैक, स्ट्राइकिंग रेड, फ़ियरी येलो और ब्लेज़िंग ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बाइक के हेडलैंप को एक्स-साइज का एलईडी ट्रीटमेंट मिलता है, जबकि फ्यूल टैंक, इंजन गार्ड, पांच इंच का बड़ा टीएफटी डिस्प्ले और एलईडी टेललाइट्स के साथ सॉफ्ट टेल सेक्शन इसे और अधिक आकर्षक बनाता है। यह ट्यूबलेस टायर और 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
इंजन पावरट्रेन
टीवीएस रेडर 125 को पावर देने वाला 124.8cc एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 3-वाल्व पावर मिल 7,500rpm पर 11.22bhp की अधिकतम पावर और 6,000rpm पर 11.2nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने के लिए अच्छा है।
टीवीएस रेडर 125 का डायमेंशन
टीवीएस रेडर 125 में ब्रेकिंग ड्यूटी 240mm फ्रंट डिस्क और 130mm ड्रम द्वारा की जाती है। निचले वैरिएंट में बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स पर 130mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक पर सस्पेंशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और फाइव-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक एब्जॉर्बर द्वारा की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।