ग्रैंड विटारा का आ रहा 7-सीटर मॉडल, पहली बार फोटो आई सामने; सफारी, XUV700, अल्काजार से होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाई है। इस SUV के सामने टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस भी कई बार सेल्स में पीछे रह गईं।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ग्रैंड विटारा ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाई है। इस SUV के सामने टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस भी कई बार सेल्स में पीछे रह गईं। ऐसे में कंपनी अपनी इस पॉपुलर SUV को अब 7-सीटर मॉडल में लाने की तैयार कर रही है। तीन-रो वाले इस मॉडल को Y17 रेंडर के नाम से टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी इसे 2025 तक बाजार में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस मॉडल में ग्राहकों को 7-सीटर के साथ 6-सीटर ऑप्शन भी मिलेगा।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Y17) का 7-सीटर मॉडल पहले पेश किया जा सकता है। वहीं, इसमें कंपनी 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे। जैसा की ग्रैंड विटारा का मौजूदा मॉडल में मिलता है। बता दें कि दिसंबर 2023 में ग्रैंड विटारा की 6988 यूनिट बिकी थीं।
ये भी पढ़ें- नेक्सा शोरूम पर इन 6 कारों को खरीदना हो गया महंगा, लेकिन कंपनी ने इन 2 को सस्ता भी कर दिया
K15C डुअल जेट डुअल VVT स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को लो और मिड-स्पेक वैरिएंट में पेश किया जा सकता है, जबकि टॉप-एंड ट्रिम्स ज्यादा बेहतर मजबूत हाइब्रिड इंजन से लैस होंगे, जिन्हें टोयोटा से लिया गया है। इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर बेस्ड टोयोटा सिबलिंग से तैयार की जाएगी।
भारतीय बाजार में आने के बाद Y17 देश के अंदर मारुति की सबसे बड़ी ICE SUV भी बन जाएगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी, MG हेक्टर प्लस, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस, महिंद्रा XUV700, हुंडई अल्काजार के साथ अपकमिंग रेनो डस्टर जैसे मॉडल से होगा।
ये भी पढ़ें- आपकी गाड़ी का टायर बार-बार हो रहा पंचर, तो इस टिप से उसे नए जैसा बना लें; खर्च होंगे 200 रुपए
मारुति सुजुकी Y17 की रेंडर को SRK डिजाइन ने तैयार किया है। ये देखने में अपने मौजूदा मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसकी लंबाई ज्यादा दिख रही है। इसके डिजाइन की बात करें तो सुजुकी बैज के साथ मोटा क्रोम बार, ब्लैक कलर का हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन, शार्प्ड ट्रिपल बीम LED हेडलैंप, वर्टिकल LED फॉग लैंप, वाइडर लोअर एयर इंटेक और एक मस्कुलर बोनट शामिल है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें बड़े व्हील दिे हैं। जो एकदम नए डिजाइन के साथ आते हैं। मौजूदा ग्रैंड विटारा के व्हीलबेस की लंबाई 2,600mm है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।