Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Tata Tiago CNG AMT Arrives At Dealer First Walkaround Before Launch

लॉन्च से पहले ही टाटा की इस कार का वीडियो Leak! 26Km का देगी माइलेज; गियर डालने का झंझट नहीं होगा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नई नवेली टियागो CNG AMT को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी टियागो के साथ टिगोर CNG का भी ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च करेगी। अभी इसकी तारीख सामने नहीं आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Feb 2024 08:41 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स अपनी नई नवेली टियागो CNG AMT को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी टियागो के साथ टिगोर CNG का भी ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च करेगी। अभी इसकी तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन लॉन्च से पहले टियागो CNG AMT का वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो यूट्यूबर Kataria Garage ने शेयर किया है। इस वीडियो का सामने आने से इसके डिजायन और फीचर्स का खुलासा हो गया है। बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी।

टियागो CNG AMT तीन वैरिएंट XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG में आएगी। जबकि टिगोर CNG AMT दो वैरिएंट XZA CNG और XZA+ CNG में आएगी। टियागो और टिगोर दोनों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और MT या AMT ऑप्शन मिलते हैं। ये 73.5 Hp की पावर और 95 Nm का टॉर्क के कम आउटपुट वाले CNG वैरिएंट के साथ आता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बावजूद CNG AMT वैरिएंट की फ्यूल एफिशिएंसी उनके मैनुअल वैरिएंट की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है। ये 26.49 km/kg का माइलेज देती है। टियागो CNG की एक्स-शोरूम कीमत 6.55 लाख रुपए है, जबकि टिगोर CNG की कीमत 7.80 लाख रुपए से शुरू होती है। उम्मीद है कि दोनों के CNG AMT वैरिएंट की कीमतें 60,000 रुपए ज्यादा हो सकती हैं।

टाटा टियागो CNG और टिगोर CNG के AMT वैरिएंट सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, रैप-अराउंड टेल लैंप और टू-टोन एलॉय व्हील समेत डिजाइन एलिमेंट उनके स्टैंडर्ड मॉडल के अनुरूप हैं। इंटीरियर में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है, जो कम्फर्ट और रिच-फीचर्स के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS और EBD जैसी फीचर्स मिलते हैं। टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी ने बूट स्पेस में भी काफी जगह बना दी है। टियागो CNG अपने सेगमेंट में हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG, मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG और वैगनआर CNG के साथ मुकाबला करती है। जबकि टिगोर CNG अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर CNG और हुंडई ऑरा CNG को टक्कर देती है।

वीडियो क्रेडिट: Kataria Garage

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें