Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Renault Triber Old Vs New Prices and New Features

गजब हो गया: 7-सीटर ट्राइबर का नया मॉडल और भी सस्ते में लॉन्च, इसकी कम कीमत अर्टिगा की बढ़ाएगी टेंशन

रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड ट्राइबर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने न्यू ट्राइबर में पुराने मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा से होता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 Jan 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

रेनो इंडिया (Renault India) ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड 2024 ट्राइबर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने न्यू ट्राइबर में पुराने मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, सेफ्टी को लेकर भी कंपनी ने इस में कई शानदार अपडेट किए हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने नई ट्राइबर के कुछ वैरिएंट की कीमतों में भी बदलाव किया है। जिसके चलते इसे खरीदना अब 34,000 रुपए तक सस्ता हो गया है। खास बात ये है कि ट्राइबर के एंट्री लेवल वैरिएंट सस्ते हो गए हैं। चलिए सबसे पहले आपको ट्राइबर की नई और पुरानी कीमतें और इनका अंतर दिखाते हैं। बता दें कि ट्राइबर का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से होता है।

बात करें 2024 रेनो ट्राइबर तो इसके RXE MT वैरिएंट की पुरानी कीमत 6.34 लाख रुपए थी, जो अब 6.00 लाख रुपए हो गई है। यानी इस वैरिएंट को खरीदना 34,000 रुपए सस्ता हो गया है। दूसरी तरफ, RXL MT की पुरानी कीमत 7.05 लाख रुपए थी, जिसे अब 6.80 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी इसकी कीमत 25,000 रुपए कम हो गई है। इसके अलावा, कंपनी ने अन्य वैरिएंट की कीमतों में कोई चेंजेस नहीं किए हैं। RXT MT की कीमत 7.61 लाख, RXZ MT की कीमत 8.23 लाख, RXT AMT की कीमत 8.13 लाख और RXZ AMT की कीमत 8.75 लाख रुपए है।

2024 रेनो ट्राइबर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

2024 रेंज की रेनो ट्राइबर MPV के RXE वैरिएंट में अब रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, टिल्ट अडजस्ट स्टीयरिंग, LED केबिन लैंप और इंटरनल एडजेस्टेबल ORVMs जैसी खूबियां मिलती हैं। नई ट्राइबर के RXL वैरिएंट में अब रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर और LED केबिन लैंप के साथ ही दूसरी और तीसरी रो में भी रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इसमें अब इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

नई रेनो ट्राइबर के RXT वैरिएंट में अब रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर व्यू कैमरा, रियर वाइपर, 12 वोल्ट का पावर सोर्स, LED केबिन लैंप और पीएम 2.5 एयर फिल्टर वाला कार प्यूरिफायर दिया गया है। नई ट्राइबर रेंज के RXZ वैरिएंट में अब रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट, पावर फोल्ड ORVMs, एयर प्यूरिफायर और LED केबिन लैंप जैसे फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें