2023 Tata Harrier and Safari with ADAS unveiled know all details here टाटा की ये दोनों दमदार SUVs पहले से हुईं और सेफ, अब ADAS फीचर के अलावा काफी कुछ मिलेगा खास!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़2023 Tata Harrier and Safari with ADAS unveiled know all details here

टाटा की ये दोनों दमदार SUVs पहले से हुईं और सेफ, अब ADAS फीचर के अलावा काफी कुछ मिलेगा खास!

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस 2023 टाटा हैरियर डार्क एडिशन और 2023 टाटा सफारी डार्क एडिशन (2023 Tata Harrier Dark Edition, 2023 Tata Safari Dark Edition) शोकेस किए हैं।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Jan 2023 11:02 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की ये दोनों दमदार SUVs पहले से हुईं और सेफ, अब ADAS फीचर के अलावा काफी कुछ मिलेगा खास!

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने अपनी कई इलेक्ट्रिक कारों को अनवील किया है। इसमें टाटा की दमदार एसयूवी हैरियर ईवी, सियरा, कर्व और अविन्या ईवी शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी दमदार एसयूवी सफारी और हैरियर को अपडेट भी कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस 2023 टाटा हैरियर डार्क एडिशन और 2023 टाटा सफारी डार्क एडिशन को भी शोकेस कर दिया है।

नई टाटा सफारी और हैरियर डार्क एडिशन

2023 टाटा सफारी और हैरियर डार्क एडिशन में 360 डिग्री कैमरा, न्यू 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इस एसयूवी में इन्फो यूनिट वॉइस कमांड फंक्शन है। इसमें स्पोर्टी रेड लेदर और मून लाइटिंग फंक्शन भी दिया गया है। 2023 टाटा सफारी और हैरियर डार्क एडिशन अब मेमोरी फंक्शन के साथ है। इसके को-पैसेंजर सीट को भी इलेक्ट्रिकली ऑपरेट किया जा सकता है। वहीं, एक्सटीरियर की बात करें तो इन एसयूवी के नए डार्क एडिशन में के फ्रंट में स्पोर्टी ब्लैक लोगो दिया गया है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स और रेड कैलिपर्स भी जोड़े गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स 

इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, डिपार्चर वॉर्निंग सिस्टम, लेन चेंज अलर्ट, कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, डोर ओपन अलर्ट, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, हाई बीम असिस्ट और फ्रंट कोलिशन वार्निंग ऑफर किए गए हैं।

नई टाटा हैरियर और सफारी डार्क एडिशन इंजन

इसके पावरट्रेन की बात करें तो टाटा हैरियर और सफारी के 2023 डार्क एडिशन में 2.0L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दोनों ही एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

कीमत क्या है?

इसके कीमत की बात करें तो टाटा हैरियर एसयूवी मॉडल 14.80 लाख रुपये से लेकर 22.35 लाख रुपये तक की रेंज में आ रही है। वहीं, टाटा सफारी की कीमत 15.45 लाख रुपये से लेकर 23.76 लाख रुपये तक है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।