Hindi Newsऑटो न्यूज़2022 Citroen C5 Aircross Facelift launched Priced Rs 36-67 lakh Specifications and Features

हुंडई, जीप और फॉक्सवैगन की टेंशन बढ़ाने नई SUV लॉन्च हुई; इसका इंटीरियर देखकर आप भी कहेंगे- अरे वाह!

सिट्रोन इंडिया ने C5 एयरक्रॉस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नई 2022 सिट्रोन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 36.67 लाख रुपए है। इसे सिंगल टॉप-स्पेक शाइन ट्रिम में पेश किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Sep 2022 04:29 PM
share Share

सिट्रोन इंडिया (Citroen India) ने C5 एयरक्रॉस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नई 2022 सिट्रोन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 36.67 लाख रुपए है। इसे सिंगल टॉप-स्पेक शाइन ट्रिम में पेश किया गया है। इसकी कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 2.89 लाख रुपए ज्यादा है। फेसलिफ्ट C5 एयरक्रॉस SUV में कई कॉस्मेटिक्स चेंजेस किए गए हैं। साथ ही फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला न्यू-जनरेशन हुंडई टक्सन, जीप कम्पास, फॉक्सवैगन टाइगन से होगा।

डिजाइन के मामले में नई सिट्रोन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में प्री-लिफ्ट मॉडल के स्प्लिट वर्जन के बजाय एक पारंपरिक हेडलैंप सेट-अप किया गया है। इसमें ट्विन LED DRLs, अपडेटेड बंपर, बॉडी क्लैडिंग और नए अलॉय व्हील मिलते हैं। अंदर की तरफ इस मिड-साइज SUV में बड़े बदलाव के साथ-साथ कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

सिट्रोन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> सिट्रोन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड को नया लेआउट दिया है। इसमें 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा, SUV में हाइड्रोलिक कुशन सस्पेंशन के साथ हीटिंग और कूलिंग फीचर्स वाली सीट मिलती है। इसमें कम्फर्ट के लिए 15mm का एक्स्ट्रा पैडिंग फीचर्स मिलता है।

>> सिट्रोन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में मैकेनिकली कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें पहले की तरह 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 175 bhp का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। नई 2022 सिट्रोन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट नई जनरेशन की हुंडई टक्सन, जीप कम्पास और फॉक्सवैगन टाइगन से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें