Hindi Newsऑटो न्यूज़Steelbird to unveil IGNYTE range at EICMA 2024

EICMA 2024 इवेंट में दिखेगा इस भारतीय कंपनी का दम, प्रीमियम IGNYTE हेलमेट की रेंज पेश करेगी

  • स्टीलबर्ड हेलमेट्स (Steelbird Helmets) अपनी प्रीमियम ब्रांड IGNYTE हेलमेट्स को EICMA 2024 में पेश करने के लिए तैयार है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल शो है, जो इटली के मिलान में आयोजित होता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 04:54 PM
share Share

स्टीलबर्ड हेलमेट्स (Steelbird Helmets) अपनी प्रीमियम ब्रांड IGNYTE हेलमेट्स को EICMA 2024 में पेश करने के लिए तैयार है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल शो है, जो इटली के मिलान में आयोजित होता है। IGNYTE अकेला भारतीय ब्रांड है जिसके पास ECE 22.06 और DOT सर्टिफिकेशन है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में विश्व स्तरीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जिससे भारतीय मैन्युफैक्चरिंग की ताकत और इनोवेशन का प्रदर्शन होगा।

IGNYTE हेलमेट्स की स्थापना 2016 में हुई थी और यह STEELBIRD हेलमेट्स की छह दशक पुरानी मैन्युफैक्चरिंग गुणवत्ता का अगला अध्याय है। यह ब्रांड नवीनतम तकनीक और इटैलियन डिजाइन को मिलाकर, सुरक्षा और स्टाइल के मामले में उच्चतम मानकों को पूरा करता है। इसलिए IGNYTE आज उन राइडर्स की पहली पसंद बन चुका है जो सुरक्षा और स्टाइल में कोई समझौता नहीं चाहते।

EICMA 2024 में IGNYTE अपनी नई हेलमेट्स और मोटरसाइकिल गियर की रेंज पेश करेगा और विश्व के सबसे बड़े ब्रांड्स के साथ खुद को प्रतिस्थापित करेगा। यह कदम भारतीय कंपनियों की वैश्विक मोटरसाइकिल गियर बाजार में बढ़ती ताकत को दर्शाता है। IGNYTE यह साबित करने के लिए तैयार है कि भारतीय ब्रांड्स न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, बल्कि वैश्विक मानकों से भी आगे बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:स्प्लेंडर में लगा कार जैसा पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिमोट से होगी लॉक और अनलॉक

स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर कशिश कपूर ने इस मौके पर कहा, "EICMA मोटरसाइकिल उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित इवेंट है और हमें गर्व है कि हम इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। IGNYTE का यहां पर वैश्विक कंपनियों के साथ खड़ा होना यह दर्शाता है कि भारतीय मैन्युफैक्चरिंग में कितनी प्रतिभा और नवाचार है। हम यहां दुनिया को दिखाने आए हैं कि भारतीय ब्रांड उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और सुरक्षा और डिजाइन के नए मानक स्थापित कर सकते हैं।"

IGNYTE के ECE 22.06 और DOT सर्टिफिकेशन होने के कारण, यह ब्रांड विश्व के सबसे सख्त सुरक्षा मानकों को पूरा करता है। IGNYTE के यूरोपियन ऑपरेशन्स के प्रमुख IVO Boncompagni ने कहा, "हम दुनिया भर के राइडर्स को न केवल सुरक्षित बल्कि स्टाइलिश हेलमेट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूरोपीय बाजार में हमारा प्रवेश हमारे विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और EICMA हमारे लिए सही मंच है जहाँ हम अपनी पहचान बनाएंगे।"

ये भी पढ़ें:देश की नंबर-1 हैचबैक का नया ब्लिट्ज एडिशन लॉन्च, फ्री मिलेगा ये एक्सेसरीज पैक

EICMA 2024 में IGNYTE की भागीदारी से यह स्पष्ट हो जाता है कि भारतीय मैन्युफैक्चरिंग अब सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं रही, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक बड़ी चुनौती बन रही है। IGNYTE का यह डेब्यू वैश्विक लीडर्स को चुनौती देने की उसकी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है, जहां यह ब्रांड एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और बेहतरीन शिल्पकला से निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश करेगा।

EICMA में IGNYTE अपनी नवीनतम हेलमेट्स और मोटरसाइकिल गियर की रेंज पेश करेगा, जिससे उपस्थित लोग इसकी नवाचार और गुणवत्ता का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे। यह IGNYTE के लिए और भारतीय मैन्युफैक्चरिंग के लिए गर्व का क्षण है, जो वैश्विक बाजार की गुणवत्ता और सुरक्षा की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें