Hindi Newsऑटो न्यूज़Sonet continues to lead sales chart as Kia India posts 17pc growth in Spetember 2024

₹7.99 लाख की इस SUV पर टूट पड़े लोग, 30 दिन में 10,000 से ज्यादा यूनिट सेल; 17% बढ़ी कंपनी की बिक्री

किआ इंडिया (Kia India) ने सितंबर 2024 में 17% की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की सबसे किफायती सोनेट (Sonet) की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 04:43 PM
share Share

किआ इंडिया (Kia India) ने सितंबर 2024 में 17% की सालाना वृद्धि दर्ज की है। इस महीने में कंपनी ने 23,523 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है। कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 20,022 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी। दिलचस्प बात यह है कि किआ सोनेट (Kia Sonet) कंपनी के लिए बेस्ट सेलिंग मॉडल बनी हुई है, जो बिक्री के मामले में अन्य किआ (Kia) मॉडलों के बीच अपनी टॉप लीडिंग स्थिति बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें:बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में किआ के 3 नए मॉडल

सोनेट की 10,335 यूनिट सेल
किआ इंडिया (Kia India) ने बताया कि सितंबर 2024 के दौरान कंपनी ने सोनेट (Sonet) की 10,335 यूनिट बेची, जबकि इस महीने में सेल्टोस (Seltos) और कैरेंस (Carens) की क्रमशः 6,959 और 6,217 यूनिट्स सेल की। इसके अलावा किआ इंडिया (Kia India) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 66,553 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो इस साल की दूसरी तिमाही की बिक्री की तुलना में लगभग 10% की वृद्धि को दर्शाती है।

तीसरी तिमाही में किआ सोनेट

कंपनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में किआ सोनेट (Kia Sonet) ने 45% का योगदान दिया। इसके बाद सेल्टोस (Seltos) और कैरेंस (Carens) का क्रमशः 28% और 27% का योगदान रहा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह ब्रार ने बताया कि कंपनी ने अपने टचपॉइंट्स का विस्तार करने को प्राथमिकता दी है, जिससे देश भर में व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंच सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें:बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में किआ के 3 नए मॉडल

Kia लाइनअप अपडेट

महीने की शुरुआत में किआ इंडिया (Kia India) ने सेल्टोस (Seltos), सोनेट (Sonet) और कैरेंस (Carens) के ग्रैविटी (Gravity) वैरिएंट को लॉन्च किया। नया ग्रैविटी (Gravity) वैरिएंट किआ इंडिया (Kia India) की पांचवीं वर्षगांठ मनाने के लिए लॉन्च किया गया है। HTX वैरिएंट के ऊपर स्थित सेल्टोस ग्रैविटी (Seltos Gravity) ट्रिम लेवल में स्मार्टस्ट्रीम (Smartstream) G1.5 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या IVT से जुड़ी है। इसकी कीमत 16.63 लाख रुपये एक्स-शोरूम और 18.06 लाख रुपये है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें