Hindi Newsऑटो न्यूज़sokudo acute 2 2 e scooter review know performance and feature in detail

Sokudo Acute 2.2 Review: 100KM तक की रेंज वाला स्टायलिश ई-स्कूटर, टॉप स्पीड भी कमाल की

इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो Acute 2.2 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 1 लाख रुपये से कम की कीमत में आने वाला यह ई-स्कूटर काफी स्टायलिश है। आइए रिव्यू में जानते हैं इस स्कूटर के रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 04:20 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो Sokudo India का Acute 2.2 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 1 लाख रुपये से कम की कीमत में आने वाला यह ई-स्कूटर काफी स्टायलिश है। कंपनी ने हमें यह ई-स्कूटर टेस्ट राइड के लिए दिया था। लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने इसे 15-20 दिन तक खूब चलाया और अब हम आपके लिए इसका एक डीटेल रिव्यू लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं एक्यूट 2.2 के फीचर्स और रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस के बारे में।

बेहद स्टाइलिश लुक

एक्यूट 2.2 का लुक किसी को भी इंप्रेस करने का दम रखता है। हमारे पास इस स्कूटर का ब्लैक कलर वाला मॉडल आया था। ब्लैक कलर में इसका लुक और जबर्दस्त हो जाता है। स्कूटर में दी गई लाइटिंग भी बेहद शानदार है। इसके राउंड शेप एलईडी हेडलैंप्स का थ्रो नाइट राइडिंग को काफी सुविधाजनक बनाता है। वहीं, हाई-बीम से आपको रोड पर काफी दूर तक का क्लियर व्यू मिलेगा। हेडलाइट के नीचे ड्यूल वर्टिकल एलईडी स्ट्रिप दी गई है, जिससे स्कूटर का फ्रंट लुक और अग्रेसिव हो जाता है।

Sokudo Acute 2.2

इन लाइट को ऑन और ऑफ करने के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है। इसके अलावा यहां आपको एलईडी इंडीकेटर भी देखने को मिलेंगे। स्कूटर के साइड पैनल्स पर भी एलईडी लाइट्स की स्ट्रिप दी गई है। रियर में दिए गए टेल लैंप का साइज काफी बड़ा है और यह स्कूटर के रियर लुक को एक अलग पहचान देता है। स्कूटर का मीटर कंसोल भी डिजिटल है और यह कई जरूरी इन्फर्मेशन देता है।

Sokudo Acute 2.2

इंजन, ट्रांसमिशन और बैटरी

एक्यूट 2.2 Brushless DC Hub Motor से लैस है। यह मोटर 2300 वॉट तक की पावर जेनरेट करता है। मोटर की वॉरंटी 30 हजार किलोमीटर की है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले इस स्कूटर में आपको रिवर्स गियर भी मिलेगा। स्कूटर की टॉप स्पीड 70kmph तक की है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलेंगे। इन मोड को आप ऐक्सलरेटर के नीचे दिए गए बटन से सेट कर सकते हैं। यह स्कूटर 2.2 kWh की Lithium (LFP) बैटरी से लैस है, जो फुल चार्ज पर करीब 100 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है।

Sokudo Acute 2.2

स्कूटर की रेंज राइडिंग मोड पर निर्भर करती है। हमने इसे ज्यादातर ईको मोड पर ही चलाया और इसकी परफॉर्मेंस से हम काफी इंप्रेस हुए। ओवरटेक करने या थोड़ी तेज स्पीड के लिए आप नॉर्मल या स्पोर्ट मोड को चुन सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा करते वक्त बैटरी मीटर पर ध्यान देते रहना होगा। स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे तक का समय लगता है। कंपनी इस बैटरी पर तीन साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है।

Sokudo Acute 2.2

डाइमेंशन, कैपेसिटी, टायर्स और ब्रेक

स्कूटर का नेट वेट 102 किलोग्राम का है। यह स्कूटर 1915mm लंबा, 680mm चौड़ा और 1140mm ऊंचा है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165mm का है। एक्यूट 2.2 में आपको 12 इंच के ट्यूबलेस अलॉय वील देखने को मिलेंगे। स्कूटर के अलॉय का डिजाइन जबर्दस्त है। ब्रेकिंग की बात करें, तो स्कूटर का फ्रंट वील में कंपनी डिस्क ब्रेक दे रही है और यह काफी अच्छी ब्रेक बाइट ऑफर करता है।

Sokudo Acute 2.2

खरीदें या नहीं?

अगर आप 80 हजार से 1 लाख रुपये की रेंज में डेली लोकल कम्यूट के लिए एक स्टायलिश स्कूटर तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। यह स्कूटर हर उम्र के ग्राहकों को पसंद आएगा। इसका लुक काफी यूनीक है और परफॉर्मेंस में भी यह बाकी स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देता है। साथ ही 3 साल की बैटरी और 30 हजार किलोमीटर की मोटर वॉरंटी आपको टेंशन फ्री भी रखेगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो एक्यूट 2.2 एक कंप्लीट पैकेज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें