फटाफट कर लीजिए पैसों का इंतजाम, कल से शुरू होगी स्कोडा की इस बजट SUV की बुकिंग
स्कोडा कायलॉक (Skoda Kylaq) की बुकिंग कल से शुरू हो जाएगी। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो फटाफट 2 दिसंबर को इसकी बुकिंग कर लीजिए। आइए इसकी खासियत जानते हैं।
स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने पिछले महीने देश में अपनी पहली सब-फोर-मीटर SUV कायलॉक (Kylaq) को अनवील कर दिया था। ऑटोमेकर ने एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमत की भी घोषणा कर दी है। अब कार निर्माता कल 2 दिसंबर 2024 से SUV की बुकिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Land Cruiser
₹ 2.1 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Citroen Basalt
₹ 7.99 - 13.83 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Skoda Superb
₹ 54 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
स्कोडा कायलॉक की कीमत
स्कोडा कायलॉक (Skoda Kylaq) को कई वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है।
इंजन पावरट्रेन
स्कोडा कायलॉक (Skoda Kylaq) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो मैकेनिकली SUV को 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह मोटर 114bhp की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून की गई है।
फीचर्स क्या हैं?
स्कोडा कायलॉक (Skoda Kylaq) के फीचर्स की बात करें तो टॉप-स्पेक कायलॉक (Kylaq) बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 6 एयरबैग के साथ आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।