Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kodiaq, Kushaq, Slavia, Superb Sales July 2024 In India

अंदर और बाहर से इतनी लग्जरी कार, फिर भी शोरूम पर खड़ी धूल खा रही; पिछले 3 महीने में सिर्फ 5 ग्राहक ही मिले

  • स्कोडा ने अपनी जुलाई 2023 सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 4 मॉडल बेच रही है। इसमें 2 SUV और 2 सेडान शामिल है। इनके नाम कोडियाक, कुशाक, स्लाविया और सुपर्ब हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on

स्कोडा ने अपनी जुलाई 2023 सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 4 मॉडल बेच रही है। इसमें 2 SUV और 2 सेडान शामिल है। इनके नाम कोडियाक, कुशाक, स्लाविया और सुपर्ब हैं। कंपनी ने पिछले महीने कुल 2,103 गाड़ियां बेचीं। ये इस साल कंपनी की अब तक का सबसे कमजोर सेल्स भी है। इससे पहले जून में उसने 2,566 यूनिट बेची थीं। कंपनी के लिए कुशाक और स्लाविया का प्रदर्शन थोड़ा ठीक है। जबकि कोडिया को ग्राहक कम मिल रहे हैं, जबकि सुपर्ब का काम भारतीय बाजार में लगभग खत्म हो गया है।

स्कोडा कार सेल्स जुलाई 2024
मॉडलयूनिट
कोडियाक240
कुशाक1,070
स्लाविया793
सुपर्ब0
टोटल2,103

स्कोडा की जुलाई सेल्स की बात करें तो कोडियाक की 240 यूनिट, कुशाक की 1,070 यूनिट, स्लाविया की 793 यूनिट और सुपर्ब की एक भी यूनिट नहीं बिकी। इस तरह इन 3 कारों की कुल 2,103 यूनिट बिकीं। जून की तुलना में कंपनी की सेल्स काफी डाउन हुई है। कंपनी के लिए सबसे चौंकाने वाले आंकड़े सुपर्ब के रहे हैं। दरअसल, कंपनी ने मार्च में सुपर्ब का नया मॉडल लॉन्च किया है। इसके बाद भी ये ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही है। कंपनी ने इसे सिर्फ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है।

स्कोडा सुपर्ब सेल्स जुलाई 2024
महीनायूनिट
मार्च15
अप्रैल13
मई4
जून1
जुलाई0
टोटल33
ये भी पढ़ें:कर्व EV आते ही सस्ती हुईं दूसरी इलेक्ट्रिक कार, ₹1.80 लाख का डिस्काउंट मिल रहा

स्कोडा सुपर्ब का डिजायन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिजाइन की बात करें तो इस सेडान में क्रोम सराउंड के साथ सिग्नेचर स्कोडा रेडिएटर ग्रिल, फ्रंट बम्पर पर निचले एयर डैम, LED हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लैंप, क्रिस्टल एलिमेंट के साथ LED टेललैंप और रियर फॉग लाइट के फीचर्स दिए हैं। इसमें एकदम फ्रेश डिजाइन किए गए 18-इंच के डुअल-टोन एलॉय व्हील भी मिलते हैं। मॉडल के सिल्हूट में कंपनी ने कोई चेंजेस नहीं किए हैं।

स्कोडा सुपर्ब के इंजन की बात करें त इसमें 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर, TSI गैसोलीन मोटर मिलती है, जो 187bhp का पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करती है। इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। फिलहाल इसके माइलेज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। टेस्टिंग के बाद इसकी डिटेल सामने आएगी।

ये भी पढ़ें:मारुति डिजायर की सेल्स बिगाड़ने आ रही ये नई कार, हुंडई ऑरा पर भी पड़ेगी भारी!

फीचर्स की बात करें तो इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन, लेदर रैप्ड गियर नॉब और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक वर्चुअल कॉकपिट, 12-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम और पीछे की विंडो और विंडस्क्रीन के लिए रोल-अप सन वाइजर मिलते हैं।

सेफ्टी की बात करें तो इसमें ABS, हिल ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, एक्टिव TPMS, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट और 9 एयरबैग मिलते हैं। खास बात ये है कि इस सेडान को पहले भी NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेंटिंग मिली थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 54 लाख की रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें