Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kodiaq 2024 set for India launch secures 5 star safety rating

भारत आने से पहले इस SUV ने गाड़ा सेफ्टी का झंडा, कंपनी ने बनाया फौलाद सा मजबूत; क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

  • स्कोडा की कारें अपने पावरफुल इंजन और दमदार बॉडी के लिए जाने जाती हैं। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई कोडियाक लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस कार से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

स्कोडा की कारें अपने पावरफुल इंजन और दमदार बॉडी के लिए जाने जाती हैं। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई कोडियाक लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस कार से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में में इस कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। जिसके बाद ये कंपनी की सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में आ गई है। कंपनी 2024 कोडियाक को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च करेगी। कंपनी नई सुपर्ब को भी लॉन्च करने वाली है।

स्कोडा कोडियाक क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट
स्कोडा कोडियाक के नए मॉडल ने EURO NCAP ने क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। नई स्कोडा कोडियाक ने एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में 89 फीसदी, चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में 83 फीसदी और पैडस्टल यात्री सेफ्टी टेस्ट में 82 फीसदी पॉइंट हासिल किए। इस कार के सेफ्टी फीचर्स को कुल 72 फीसदी पॉइंट मिले। यूरो NCAP ने इस कार को फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में स्टेबल पाया है। बता दे कि यह कार इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध है।

स्कोडा कोडियाक की लॉन्चिंग कीमत
स्कोडा की तरफ से इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन इस कार को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 15 से 20 लाख रुपए तक तय कर सकती है।

स्कोडा की सेल्स हो रही डाउन
स्कोडा सेल्स की बात करें तो पिछले महीने यानी जून में स्लाविया की 1,230 यूनिट, कुशाक की 1,198 यूनिट, कोडियाक की 137 यूनिट और सुपर्ब की 1 यूनिट बेची। इस तरह इसने कुल 2,566 यूनिट बेचीं। स्कोडा के लिए ये साल की तीसरी सबसे कम बिक्री है। जबकि फॉक्सवैगन के लिए ये भी ये तीसरी सबसे कम बिक्री है। दोनों कंपनियों मिलकर भी 5726 यूनिट ही बेच पाईं। स्कोडा ने अपनी लग्जरी सेडान सुपर्ब को भारतीय बाजार में मार्च 2024 में री-लॉन्च किया था। हालांकि, पिछले 2 महीने में इसकी सेल्स के आंकड़ों खराब रहे हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 54 लाख है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें