Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda and Volkswagen Sales Breakup in June 2014

ये 2 कंपनियां मिलकर भी सिर्फ 5726 कार ही बेच पाईं, दोनों के 1-1 मॉडल बुरी तरह फ्लॉप! इस कार को सिर्फ 1 ग्राहक मिला

  • स्कोडा और फॉक्सवैगन ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। दोनों कंपनिया मिलकर भारतीय बाजार में 7 मॉडल बेच रही हैं। इसमें फॉक्सवैगन के 3 और स्कोड का 4 मॉडल शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 July 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

स्कोडा और फॉक्सवैगन ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। दोनों कंपनिया मिलकर भारतीय बाजार में 7 मॉडल बेच रही हैं। इसमें फॉक्सवैगन के 3 और स्कोड का 4 मॉडल शामिल है। हालांकि, 3 मॉडल के बाद भी फॉक्सवगैन की सेल्स के आंकड़े स्कोड से बेहतर रहे। पिछले महीने फॉक्सवैगन ने 3,160 गाड़ियां और स्कोडा ने 2,566 गाड़ियां बेचीं। फॉक्सवैगन के पोर्टफोलियो में वर्टूस, टाइगुन और टिगुआन शामिल है। जबकि स्कोडा के पोर्टफोलियो में स्लाविया, कुशाक, कोडियाक और सुपर्ब शामिल है। चलिए सबसे पहले इनकी सेल्स के आंकड़े देखते हैं।

बात करें फॉक्सवैगन सेल्स की तो पिछले महीने वर्टूस की 1,556 यूनिट, टाइगुन की 1,519 यूनिट और टिगुआन की 85 यूनिट बिकीं। इस तरह इसने टोटल 3,160 यूनिट बेचीं। दूसरी तरफ, स्कोडा सेल्स की बात करें तो पिछले महीने स्लाविया की 1,230 यूनिट, कुशाक की 1,198 यूनिट, कोडियाक की 137 यूनिट और सुपर्ब की 1 यूनिट बेची। इस तरह इसने कुल 2,566 यूनिट बेचीं। स्कोडा के लिए ये साल की तीसरी सबसे कम बिक्री है। जबकि फॉक्सवैगन के लिए ये भी ये तीसरी सबसे कम बिक्री है। दोनों कंपनियों मिलकर भी 5726 यूनिट ही बेच पाईं।

ये भी पढ़ें:4 महीने पहले नए अवतार में लौटी ये कार, लेकिन 120 दिन में सिर्फ 33 ग्राहक ही मिले

स्कोडा सुपर्ब की सेल्स बुरी तरह डाउन
स्कोडा ने अपनी लग्जरी सेडान सुपर्ब (Skoda Superb) को भारतीय बाजार में मार्च 2024 में री-लॉन्च किया था। कंपनी को उम्मीद थी कि नया मॉडल ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहेगा। हालांकि, पिछले 2 महीने में इसकी सेल्स के आंकड़ों ने कंपनी की टेंशन बढ़ा दी है। मई में इसे 4 और जून में सिर्प 1 ग्राहक ही मिला। ये स्कोडा की लग्जरी सेडान है। जिसे 54 लाख की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है। स्कोडा की ओवरऑल सेल्स में भी सुपर्ब सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई है।

ये भी पढ़ें:ग्रैंड विटारा, सेल्टोस, एलिवेट के साथ यहां भी हो गया खेल! इस SUV ने मार ली बाजी

फॉक्सवैगन टिगुआन सबसे कमजोर कड़ी
फॉक्सवैगन इंडिया के लिए टिगुआन सबसे कमजोर सेल्स वाली कार रही है। इसकी पिछले महीने सिर्फ 85 यूनिट बिकीं। कंपनी इस कार पर इस महीने 3.40 लाख रुपए का तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को तिगुआन के मॉडल ईयर 2023 पर 75,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 75,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 1 लाख रुपए के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 4 साल का कॉम्पलीमेंट्री सर्विस पैकेज मिलेगा, जिसकी कीमत 90,000 रुपए है। बता दें कि इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें