Hindi Newsऑटो न्यूज़skoda and kia will launch two new compact suv by 2025

अपना बजट रखिए तैयार; क्रेटा, ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही 2 नई SUV, लॉन्च होते ही खरीदने टूटेंगे ग्राहक!

भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में लगातार बढ़ती बिक्री को देख स्कोडा और किया आने वाले सालों में दो नई कॉम्पैक्ट लॉन्च करने जा रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSat, 13 April 2024 01:46 PM
share Share

अगर आप निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किया सेल्टोस जैसी एसयूवी ने ताबड़तोड़ बिक्री दर्ज की। बीते महीने यानी मार्च, 2024 में भी हुंडई क्रेटा देश की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई थी। इस सेगमेंट में लगातार बढ़ती बिक्री को देख स्कोडा और किया जैसी कंपनियां आने वाले सालों में दो नई कॉम्पैक्ट लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं दोनों अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों पर चढ़ा इस SUV को खरीदने का खुमार, लोगों ने बिक्री में बना दिया नंबर-1

Skoda Compact SUV

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर स्कोडा अगले साल यानी 2025 के मार्च महीने में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। इसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग एसयूवी 1.0-लीटर TSI इंजन से लैस हो सकती है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। हालांकि, इसके लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें:ये ई-व्हीकल सिर्फ 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, चलाने वालों को होगा मुनाफा!

Kia Calvis

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर किया इंडिया साल 2025 की शुरुआत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी क्लेविस को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग किया क्लेविस की कीमत सोनेट और सेल्टोस के बीच में होगी। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग किया की कॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल पावरट्रेन, दोनों का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें