मत चूकिए मौका! मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली इस बजट कार पर आई बंपर छूट, अभी लेने पर कई हजार बचेंगे
मई 2025 में होंडा अपनी अमेज (Honda Amaze) पर बंपर छूट दे रही है। भारतीय बाजार में होंडा की अमेज मारुति डिजायर को टक्कर देती है। जो ग्राहक इसे अभी खरीदते हैं, वे लोग कई हजार की बचत कर सकते हैं।

अगर आप होंडा अमेज (Honda Amaze) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो मई 2025 आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। जी हां, क्योंकि होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर इस महीने जबरदस्त ऑफर्स की घोषणा की है। खास बात ये है कि दूसरी जेनरेशन की अमेज (Amaze) पर भी कंपनी 57,200 तक का डिस्काउंट दे रही है, जबकि नई अमेज (Amaze) पर भी कुछ खास बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda Amaze
₹ 8.1 - 11.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नई होंडा अमेज पर कितना डिस्काउंट?
होंडा (Honda) की नई यानी तीसरी जेन की अमेज (Amaze) पर इस महीने कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि ग्राहकों को कोई फायदा नहीं होगा।
क्या मिल रहा है?
कॉरपोरेट डिस्काउंट – चुनिंदा जॉब प्रोफाइल और कंपनियों के कर्मचारियों के लिए कंपनी कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है।
लॉयल्टी बेनिफिट – अगर आप पहले से होंडा (Honda) ग्राहक हैं, तो आपको खास ऑफर मिलेगा।
दूसरी जेन की अमेज पर 57,200 का डिस्काउंट
दूसरी जेन की होंडा अमेज पर कंपनी 57,200 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। होंडा (Honda) ने अभी भी कुछ डीलरशिप्स पर सेकेंड जेनरेशन अमेज (Amaze) का स्टॉक बचाकर रखा है और इसे हटाने के लिए कंपनी जोरदार ऑफर दे रही है।
इन बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट और 7 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। होंडा (Honda) इस मॉडल पर आकर्षक EMI प्लान भी दे रही है।
किससे है मुकाबला?
होंडा अमेज (Amaze) का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) से है। लेकिन, होंडा अमेज (Honda Amaze) अपने स्टाइल, बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के कारण एक मजबूत विकल्प बनती है।
कब तक वैलिड है ये ऑफर
ये सभी ऑफर्स मई 2025 के अंत तक मान्य हैं। इस पर मिलने वाले बेनिफिट्स वैरिएंट, स्टॉक और डीलरशिप पर निर्भर करते हैं। अगर आप इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी होंडा (Honda) डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप अमेज (Amaze) खरीदने की सोच रहे हैं, तो सेकंड जनरेशन मॉडल पर आपको अच्छा खासा फायदा हो सकता है। वहीं, नई अमेज (Amaze) के लिए कंपनी ने वफादार ग्राहकों और कॉरपोरेट यूजर्स के लिए छोटे लेकिन फायदेमंद ऑफर रखे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।