Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Shotgun 650 Icon Edition launched at Rs 4.25 lakh

पहले आओ पहले पाओ... सिर्फ 100 लोग ही खरीद पाएंगे रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कीमत 4.25 लाख

  • रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। जिसे यूएस-बेस्ड कस्टम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर ICON मोटोस्पोर्ट्स के सहयोग से तैयार किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
पहले आओ पहले पाओ... सिर्फ 100 लोग ही खरीद पाएंगे रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कीमत 4.25 लाख

रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। जिसे यूएस-बेस्ड कस्टम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर ICON मोटोस्पोर्ट्स के सहयोग से तैयार किया गया है। ICON के कस्टम क्रिएशन, 'ऑलवेज समथिंग' से प्रेरणा लेते हुए जिसने EICMA 2024 और मोटोवर्स 2024 में दर्शकों को आकर्षित किया था। यह लिमिटेड एडिशन स्पेशल एलिमेंट के साथ आता है। खास बात ये है कि इस मोटरसाइकिल की दुनियाभर में सिर्फ 100 यूनिट ही बेची जाएंगी।

लिमिटेड शॉटगन 650 में रेस-इन्सपायर ग्राफिक्स की ट्रिपल-टोन पेंट स्कीम देखने को मिलती है। इसके हाइलाइटिंग कस्टम एलिमेंट गोल्ड कंट्रास्ट कट रिम्स, ब्लू शॉक स्प्रिंग्स और एक इंटीग्रेटेड लोगो वाली रेड सीट शामिल है। इसके बार-एंड मिरर डिजाइन को पूरा करते हैं, जो इसे अग्रेसिव बनाने का काम करते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपए है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650

₹ 3.59 - 4.25 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Royal Enfield Continental GT 650

Royal Enfield Continental GT 650

₹ 3.19 - 3.45 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Zontes GK350

Zontes GK350

₹ 3.37 - 3.47 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Royal Enfield Bear 650

Royal Enfield Bear 650

₹ 3.39 - 3.59 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Royal Enfield Super Meteor 650

Royal Enfield Super Meteor 650

₹ 3.64 - 3.94 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
QJ Motor SRV 300

QJ Motor SRV 300

₹ 3.19 लाख से शुरू

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:पिछले महीने सिर्फ 768 ग्राहक मिले, अब कंपनी दे रही ₹60000 का डिस्काउंट

रॉयल एनफील्ड का कहना है कि स्पेशल एडिशन का उसकी ग्लोबल कस्टम मोटरसाइकिल का संस्कृति से गहरा संबंध है। इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए शॉटगन 650 लिमिटेड एडिशन के हर मालिक को ICON द्वारा डिजाइन किया गया एक एक्सक्लूसिव स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट भी मिलेगा, जिसमें चमड़े की एप्लीक और कढ़ाई के साथ साबर और टेक्सटाइल का संयोजन किया गया है।

लिमिटेड एडिशन की पेशकश ग्लोबल ड्रॉप के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। भारतीय ग्राहकों के लिए रजिस्ट्रेशन 6 फरवरी, 2025 से विशेष रूप से RE ऐप पर शुरू होगा। जबकि APAC, यूरोप और अमेरिका के राइडर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए साइनअप कर सकते हैं। इसकी खास बनाने के लिए हर रीजन को सिर्फ 25 यूनिट ही दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें:मारुति की जिस छोटी SUV पर फिदा हैं लोग, उस पर कंपनी दे रही 50 हजार की छूट

12 फरवरी, 2025 को दोपहर 3 बजे GMT पर बुकिंग विंडो लाइव हो जाएगी। प्रत्येक रीजन में आरक्षण सुरक्षित करने वाले पहले 25 खरीदार इसकी ओनरशिप को लेकर सुरक्षित हो जाएंगे। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लिमिटेड एडिशन में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 46.3 एचपी और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें