रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के इंजन में आई खराबी, कंपनी ने बुकिंग और बिक्री अस्थाई तौर पर बंद की
रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, कंपनी ने अपनी स्क्रैम 440 की बुकिंग और सेल्स को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। मना जा रहा है कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के लिए रिकॉल भी जारी कर सकती है।

रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, कंपनी ने अपनी स्क्रैम 440 की बुकिंग और सेल्स को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। दरअसल, स्क्रैम 440 के ग्राहकों ने बताया कि इसका इंजन कुछ समय तक चलने के बाद भी चालू नहीं होता है। कंपनी ने इस बाइक को इस साल जनवरी में लॉन्च किया था, जो स्क्रैम 411 की उत्तराधिकारी भी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हार्ले डेविडसन X440 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X जैसे मॉडल से होता है। माना जा रहा है कि प्रॉब्लम को सही करने कंपनी रिकॉल भी जारी कर सकती है।
यह मूल रूप से इंजन स्टार्ट के दौरान आने वाली समस्या है। जैसे, यदि किसी ने लंबे ट्रैफिक पर इसका इंजन बंद किया तो फिर वो चालू नहीं होता। सोर्स के मुताबिक, मोटरसाइकिल में आने वाली ये प्रॉब्लम इंजन के किसी कम्पोनेंट से जुड़ी है। जिसे टेक्नीकली मैग्नेटो के अंदर वुड्रफ कुंजी कहा जाता है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि स्क्रैम 440 का इंजन स्टार्ट समस्या केवल चुनिंदा बाइक में ही हुई है। इस समस्या से सिर्फ 2% बाइक प्रभावित हुई होंगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी बुकिंग और बिक्री को अस्थाई तौर पर रोक दिया है। इसे फिर से शुरू करने की टाइनलाइन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Royal Enfield Scram 440
₹ 2.08 - 2.15 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हालांकि, राइडर्स के लिए सफर के दौरान फंसने का जोखिम है, इसलिए कंपनी इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रही है। प्रभावित यूनिट्स में लगाए जाने के लिए रिप्लेसमेंट पार्ट्स पहले ही डीलरशिप पर भेजे जा रहे हैं। मोटरसाइकिल ओनर्स से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके उन्हें संभावित समस्या के बारे में सूचित किया जा रहा है और सर्विस सेंटर पर इसे ठीक कराने के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया जा रहा है। इसे सही करने के लिए साइड कवर और मैग्नेटो कवर को हटाने की संभावना है। जिसमें लगभग 1-2 घंटे लग सकते हैं।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 एक रिफाइन 440cc LS इंजन से मिलता है, जिसमें मजबूत लो-एंड टॉर्क है, जो शहर और ऑफ-रोडिंग के लिए शानदार है। स्क्रैम 411 के 5-गियर की तुलना में 6-गियर दिए हैं। एक एक्स्ट्रा गियर बाइक को हाईवे क्रूजिंग के लिए बेहतर बनाता है। स्क्रैम 440 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.08 लाख रुपए है। इसमें एक गोल हेडलैंप और रियरव्यू मिरर, फोर्क गैटर, एक सिंगल-पीस सीट और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। वायर-स्पोक व्हील्स से लैस ट्रेल ग्रीन, ट्रेल ब्लू, फोर्स टील, फोर्स ग्रे और फोर्स ब्लू वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।