Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Scram 440 launched in India at Rs 2.08 lakh, check all details

मात्र ₹2.08 लाख में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की ये धांसू बाइक, कई कमाल फीचर्स से होगी लैस

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 (Royal Enfield Scram 440) भारत में लॉन्च हो चुकी है, जिसकी कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
मात्र ₹2.08 लाख में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की ये धांसू बाइक, कई कमाल फीचर्स से होगी लैस

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार भारत में अपनी नई स्क्रैम 440 (Scram 440) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो स्क्रैम 411 (Scram 411) से केवल 1,300 रुपये ज्यादा है। अगर आप स्क्रैम 411 (Scram 411) को लेना चाहते हैं, तो अभी आप स्क्रैम 440 (Scram 440) को कई बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ घर ला सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:आ गई हीरो की दमदार एडवेंचर बाइक XPulse 210, कीमत रॉयल एनफील्ड हिमालयन से बहुत कम

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Royal Enfield Scram 411

Royal Enfield Scram 411

₹ 2.06 - 2.12 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Royal Enfield Scram 440

Royal Enfield Scram 440

₹ 2.08 - 2.15 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.14 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

स्क्रैम 440 के वैरिएंट और कीमत

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 (Royal Enfield Scram 440) दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें ट्रैल वैरिएंट है, जिसकी कीमत 2.08 लाख रुपये है। वहीं, फोर्स (Force) वैरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये है। इन दोनों वैरिएंट्स के बीच कीमत का अंतर ज्यादा नहीं है, लेकिन फोर्स (Force) वैरिएंट में आपको कुछ और प्रीमियम फीचर्स और बेहतर लुक्स मिलते हैं।

पावर और इंजन

स्क्रैम 440 (Scram 440) में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने एक नया 443cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 25.4bhp की पावर और 34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इस नए इंजन और गियरबॉक्स के साथ स्क्रैम 440 (Scram 440) एक बेहतरीन टूरिंग बाइक बन गई है, जो लंबे सफर पर भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

डिजाइन और स्टाइल

स्क्रैम 440 (Scram 440) का डिजाइन पहले से काफी हद तक स्क्रैम 411 (Scram 411) से मिलता-जुलता है। इसमें एक राउंड हेडलाइट है, जिसमें एक छोटा काउल लगा है। इसके अलावा बड़े साइज का फ्यूल टैंक और स्लिम टेल सेक्शन बाइक को एक क्लासी लुक देते हैं।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने स्क्रैम 440 (Scram 440) में नए कलर ऑप्शन की भी पेशकश की है। इसमें Force Teal, Force Grey, Force Blue, Trail Green, और Trail Blue कलर ऑप्शन शामिल हैं। इन नए कलर ऑप्शन के साथ बाइक और भी आकर्षक लगती है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

स्क्रैम 440 (Scram 440) के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो इसे बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों टायरों में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

ट्रेल (Trail) वैरिएंट में रेगुलर 19/17-इंच के स्पोक व्हील्स और ट्यूब-टाइप टायर्स दिए गए हैं, जबकि फोर्स (Force) वैरिएंट में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।

नई तकनीक और फीचर्स

स्क्रैम 440 (Scram 440) में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें LED हेडलाइट, स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS और बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए नया फ्रंट ब्रेक दिया गया है।

Royal Enfield Scram 440 की रायवल

स्क्रैम 440 (Scram 440) अपनी प्रीमियम स्क्रैम्बलर कैटेगिरी में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X (Triumph Scrambler 400X) और येज्दी स्क्रैम्बलर (Yezdi Scrambler) जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगी। हालांकि, इसकी कीमत इन बाइक्स से कम है, जिससे यह ज्यादा आकर्षक विकल्प बनता है।

ये भी पढ़ें:लंबा हुआ रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का इंतजार, कंपनी अब इस महीने लॉन्च करेगी

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 (Royal Enfield Scram 440) एक बेहतरीन और सक्षम स्क्रैम्बलर बाइक है, जो एडवेंचर और टूरिंग के शौकिनों के लिए एक परफेक्ट विकल्प है। इसकी स्टाइलिश डिजाइन, पावरफुल इंजन और एडवांस्ड फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में एक मजबूत प्रतियोगी बनाते हैं। अगर आप एक दमदार और भरोसेमंद बाइक की तलाश में हैं, तो Scram 440 आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें