Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Reports 8 percent drop in May 2024 domestic sales check all details here

विदेशियों के दिमाग में घुसी इस कंपनी की बाइक, लेकिन भारत में घटी डिमांड; फिर भी मई में 71,000 यूनिट सेल हुई

मई 2024 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन, विदेशी बाजार में कंपनी के मॉडलों की डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले महीने कंपनी ने 71,000 यूनिट की सेल हासिल की है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानSun, 2 June 2024 12:19 PM
share Share

मई 2024 में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री मात्रा में साल-दर-साल आधार पर 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जिसका मुख्य कारण घरेलू बाजार में बिक्री गिरावट थी। अप्रैल में मोटरसाइकिल निर्माता ने 81,870 मोटरसाइकिलें बेची थी, लेकिन मई में यह आंकड़ा गिरकर 71,010 हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 77,461 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:31 दिन में ताबड़तोड़ ₹4.98 लाख बाइक सेल, फिर से हासिल किया नंबर-1 का ताज

350cc वाले मॉडलों की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट आई और बिक्री घटकर 59,852 यूनिट हो गई। 350cc से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कुल 11,158 यूनिट थी। 7,479 यूनिट की बिक्री के साथ अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस मात्रा में भी 12 प्रतिशत की पॉजिटिव वृद्धि देखी गई।

रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में वर्तमान में बुलेट 350, क्लासिक 350, हंटर 350, मेट्योर 350, 411cc-पावर्ड स्क्रैम 411 और हिमालयन एडवेंचर बाइक, 650cc ट्विन्स - इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 समेत 10 मॉडल शामिल हैं।

रॉयल एनफील्ड मार्केट में बहुत जल्द गुरिल्ला 450 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्चिंग के बाद ये बाइक हीरो मावरिक 440, KTM 390 ड्यूक और ट्रायम्फ स्पीड 400 को टक्कर देगी। 

गुरिल्ला 450 में हिमालयन की तुलना में बाइक में महत्वपूर्ण हार्डवेयर बदलाव की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में अपसाइड-डाउन फोर्क्स के बजाय गैटर के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलने की उम्मीद है। ट्यूबलेस टायरों के साथ अलॉय व्हील्स को बदला जा सकता है। 

गुरिल्ला 450 में पावर के लिए कंपनी 452cc शेरपा इंजन देखने को मिल सकता है, जो एक लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर यूनिट है। ये 39.4bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ड्राइवट्रेन के चारों ओर एक 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है।

ये भी पढ़े:31 दिन में ताबड़तोड़ ₹4.98 लाख बाइक सेल, फिर से हासिल किया नंबर-1 का ताज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें