रॉयल एनफील्ड की इन मोटरसाइकिलों में आई खराबी, कंपनी ने फौरन बुलाया वापस; देखें कहीं आपकी बाइक तो नहीं?
रॉयल एनफील्ड ने अपनी कुछ मोटरसाइकिलों के लिए रिकॉल जारी किया है, क्योंकि बाइक्स की टेस्टिंग में कुछ खराबी देखी गई है। आइए जानते हैं कि इसमें कौन सी बाइक्स शामिल हैं।
भारतीय दो-पहिया निर्माता रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच बनी अपनी मोटरसाइकिलों के लिए एक रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने कहा कि एक टेस्टिंग के दौरान यह पता चला कि नवंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच मैन्युफैक्चर मोटरसाइकिलों पर लगे रियर या साइड रिफ्लेक्टर में एक संभावित खराबी है। ये रिफ्लेक्टर मानकों के अनुसार ठीक नहीं हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
राइडर की सेफ्टी को खतरा
एचटी ऑटो के मुताबिक रॉयल एनफील्ड ने बताया कि टेस्टिंग से पता चला कि नवंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच बनी मोटरसाइकिलों में खराब रिफ्लेक्टर पाए गए हैं, जो कम रोशनी में प्रभावी रूप से प्रकाश को रिफलेक्ट नहीं कर सकते हैं। इससे विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे राइडर की सेफ्टी को खतरा हो सकता है।
रॉयल एनफील्ड ने जारी किया ग्लोबल रिकॉल
इसे ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड ने ग्लोबल रिकॉल जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि प्रभावित वाहनों के रिफ्लेक्टर को फ्री में बदला जाएगा। कंपनी ने आगे कहा कि रिप्लेसमेंट प्रॉसेस पहले दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के ग्राहकों के साथ शुरू होगा। इसके बाद भारत, यूरोप, ब्राजील, लैटिन अमेरिका और यूके जैसे अन्य प्रमुख बाजारों में किया जाएगा।
प्रॉब्लम सॉल्व करने में लगेगा केवल 15 मिनट
मोटरसाइकिल निर्माता ने बताया कि रिफ्लेक्टर रिप्लेसमेंट प्रॉसेस में प्रति मोटरसाइकिल केवल 15 मिनट का समय लगता है। यह प्रॉसेस काफी फास्ट है। प्रभावित मोटरसाइकिलों के ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम द्वारा रिफ्लेक्टर के लिए रिप्लेसमेंट शेड्यूल करने के लिए संपर्क किया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक
इससे पहले रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को यूके में पूरी तरह से बिना किसी कवर के देखा गया था, जिससे भारतीय दो पहिया निर्माता के अपकमिंग 650cc मॉडल की उम्मीद की जा सकती है। RE क्लासिक 650 में कई रेट्रो डिजाइन एलीमेंट शामिल किए जाएंगे, जिनमें मडगार्ड, सर्कुलर हेडलैंप और खास टेल लाइट शामिल है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का इंजन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में वही 648cc, SOHC, एयर/ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन होगा, जो कॉन्टिनेंटल जीटी, इंटरसेप्टर, सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 को पावर देता है। यह इंजन 7,250rpm पर 46.4 bhp की पावर और 5,650rpm पर 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मौजूदा मॉडलों की तरह क्लासिक 650 में इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।