Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield motorcycle exports increased by nearly 90 percent in december 2024

देसी कंपनी की मोटरसाइकिल ने परदेश में भी मचा दी धूम, करीब 90% बढ़ गया एक्सपोर्ट; जानिए कैसी रही घरेलू बिक्री

देसी दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के 350cc पोर्टफोलियो का हमेशा से मार्केट में दबदबा रहा है। एक बार फिर यह सही साबित होता हुआ दिख रहा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on

देसी दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के 350cc पोर्टफोलियो का हमेशा से मार्केट में दबदबा रहा है। एक बार फिर यह सही साबित होता हुआ दिख रहा है। बता दें कि बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में रॉयल एनफील्ड के 350cc पोर्टफोलियो ने 25.41 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 69,476 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2023 में यही आंकड़ा 55,401 यूनिट था। इस दौरान कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री में 350cc पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी 87.43 पर्सेंट रही।

ये भी पढ़ें:बजाज की इन 3 मोटरसाइकिल ने समेटा अपना बोरिया-बिस्तर, कंपनी ने लाइनअप से हटाया

350cc पोर्टफोलियो का रहा दबदबा

दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड के 350cc प्लस पोर्टफोलियो ने बीते महीने कुल 9,990 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान 350cc प्लस पोर्टफोलियो की बिक्री में सालाना आधार पर 25.09 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2023 में यही आंकड़ा 7,986 यूनिट था। बता दें कि कंपनी की कुल बिक्री में रॉयल एनफील्ड 350cc प्लस पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी 12.57 पर्सेंट रही। इस तरह बीते महीने डॉमेस्टिक मार्केट में रॉयल एनफील्ड ने कुल 67,891 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री कर डाली।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड का बड़ा ऐलान, बुलेट 350 में अब नहीं दिखेगा ये कलर शेड

करीब 90 पर्सेंट बढ़ गया एक्सपोर्ट

रॉयल एनफील्ड ने डॉमेस्टिक मार्केट के अलावा एक्सपोर्ट में भी कमाल कर दिया। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने कुल 11,575 यूनिट मोटरसाइकिल का एक्सपोर्ट किया। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2023 में यही आंकड़ा कुल 6,096 यूनिट था। बता दें कि इस दौरान और रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 89.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस तरह डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने कुल 79,466 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें