देसी कंपनी की मोटरसाइकिल ने परदेश में भी मचा दी धूम, करीब 90% बढ़ गया एक्सपोर्ट; जानिए कैसी रही घरेलू बिक्री
देसी दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के 350cc पोर्टफोलियो का हमेशा से मार्केट में दबदबा रहा है। एक बार फिर यह सही साबित होता हुआ दिख रहा है।
देसी दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के 350cc पोर्टफोलियो का हमेशा से मार्केट में दबदबा रहा है। एक बार फिर यह सही साबित होता हुआ दिख रहा है। बता दें कि बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में रॉयल एनफील्ड के 350cc पोर्टफोलियो ने 25.41 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 69,476 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2023 में यही आंकड़ा 55,401 यूनिट था। इस दौरान कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री में 350cc पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी 87.43 पर्सेंट रही।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंRoyal Enfield Interceptor 650
₹ 3.03 - 3.31 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.75 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
350cc पोर्टफोलियो का रहा दबदबा
दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड के 350cc प्लस पोर्टफोलियो ने बीते महीने कुल 9,990 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान 350cc प्लस पोर्टफोलियो की बिक्री में सालाना आधार पर 25.09 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2023 में यही आंकड़ा 7,986 यूनिट था। बता दें कि कंपनी की कुल बिक्री में रॉयल एनफील्ड 350cc प्लस पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी 12.57 पर्सेंट रही। इस तरह बीते महीने डॉमेस्टिक मार्केट में रॉयल एनफील्ड ने कुल 67,891 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री कर डाली।
करीब 90 पर्सेंट बढ़ गया एक्सपोर्ट
रॉयल एनफील्ड ने डॉमेस्टिक मार्केट के अलावा एक्सपोर्ट में भी कमाल कर दिया। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने कुल 11,575 यूनिट मोटरसाइकिल का एक्सपोर्ट किया। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2023 में यही आंकड़ा कुल 6,096 यूनिट था। बता दें कि इस दौरान और रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 89.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस तरह डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने कुल 79,466 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।