Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Interceptor Bear 650 launched in India at Rs 3.39 lakh

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की इंटरसेप्टर बियर 650, कीमत ₹3.39 लाख से शुरू; कई गजब फीचर से लैस

रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर बियर 650 लॉन्च कर दी है। इस बाइक की कीमत 3.39 लाख से शुरू होती है। ये कई गजब फीचर से लैस है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 06:06 PM
share Share

नई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 को भारत में इसके ग्लोबल डेब्यू के कुछ ही दिन बाद लॉन्च कर दिया गया है। यह RE इंटरसेप्टर 650 पर आधारित एक स्कैम्बलर-स्टाइल की पेशकश है। इसकी कीमत 3.39 लाख से शुरू होकर 3.59 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नई बियर 650 650 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पांचवीं मोटरसाइकिल है। इसे स्कैम्बलर कैरेक्टर के अनुकूल बनाने के लिए कई अपडेट्स मिलते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड का धमाका! कंपनी ला रही नई गजब की इलेक्ट्रिक बाइक, सामने आया टीजर

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 डिजाइन

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 1960 और 70 के दशक की स्कैम्बलर्स बाइक से इंस्पायर है। बाइक INT 650 के स्ट्रिप-डाउन वैरिएंट जैसी दिखती है, जो आवश्यक चीजों को रखते हुए कुछ हिस्सों को स्ट्रॉन्ग करती है, ताकि हर रास्ते को संभाल सके।

इसमें एक नया पेंट स्कीम, एक स्कैम्बलर-स्टाइल सीट और साइड पैनल पर एक नंबर बोर्ड है। बाइक में सभी एलईडी लाइटिंग में भी अपग्रेड किया गया है और यह 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स पर डुअल-पर्पस MRF नायलॉरेक्स टायरों के साथ चलती है। आइए कलर ऑप्शन और वैरिएंट के आधार पर इसकी कीमतें जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड का धमाका! कंपनी ला रही नई गजब की इलेक्ट्रिक बाइक, सामने आया टीजर
कलर ऑप्शनकीमत
ब्रॉडवाल्क व्हाइट₹3.39 लाख (एक्स-शोरूम-चेन्नई)
पेट्रोल ग्रीन₹3.44 लाख (एक्स-शोरूम-चेन्नई)
वाइल्ड हनी₹3.44 लाख (एक्स-शोरूम-चेन्नई)
गोल्डेन शैडो₹3.51 लाख (एक्स-शोरूम-चेन्नई)
टू फोर नाइन₹3.59 लाख (एक्स-शोरूम-चेन्नई)
ये भी पढ़ें:एमएस धोनी ने दौड़ाई इस फैन की रॉयल एनफील्ड बाइक, फ्यूल टैंक पर दिया ऑटोग्राफ

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 इंजन

बियर 650 के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी, जो 7,150 rpm पर 47bhp की पावर और 5,150rpm पर 57Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में एक नया टू-इन-वन एग्जिट सिस्टम भी है, जो बाइक का वजन कम करने में मदद करता है। बेयर 650 का कर्ब वजन 216 किलोग्राम है, जो इंटरसेप्टर से 2 किलो कम है।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 हार्डवेयर

RE इंटरसेप्टर बियर 650 को 43mm शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स के साथ 130mm के ट्रैवल के साथ अपग्रेड किया गया है, जबकि रियर में 115mm के ट्रैवल के साथ नए ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस 184mm पर है, जबकि सीट की ऊंचाई बढ़कर 830mm हो गई है, जो किसी भी RE 650 पेशकश पर सबसे ऊंची है। बाकी पार्ट्स वैसे ही रहते हैं, लेकिन फ्रंट ब्रेक डिस्क इंटरसेप्टर 650 की तुलना में 320mm पर बड़ी है। बाइक में स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस भी है, जबकि नए हिमालयन से फुल-कलर TFT स्क्रीन को इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 लॉन्च

नई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बेयर 650 का कोई सीधा रायवल नहीं है। मोटरसाइकिल RE डीलरशिप पर उपलब्ध होगी और डिलीवरी कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। बेयर 650 इस साल EICMA में रॉयल एनफील्ड द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली प्रमुख मोटरसाइकिलों में से एक है। इसके अलावा नई फ्लाइंग फ्ली C6, हिमालयन रैली और अन्य मोटरसाइकिलें भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें