Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield got more than 80000 buyers in january 2025

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को बीते महीने मिले 80000 से ज्यादा खरीददार, जानिए सेगमेंट वाइज बिक्री

रॉयल एनफील्ड ने जनवरी, 2025 में सालाना आधार पर 14.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 81,052 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक एक साल पहले यह आंकड़ा 70,556 यूनिट था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को बीते महीने मिले 80000 से ज्यादा खरीददार, जानिए सेगमेंट वाइज बिक्री

भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल हमेशा से पॉपुलर रही है। एक बार फिर रॉयल एनफील्ड ने इसे सही साबित करते हुए बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में डॉमेस्टिक मार्केट में 80,000 से ज्यादा मोटरसाइकिल की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान रॉयल एनफील्ड ने सालाना आधार पर 14.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 81,052 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक एक साल पहले यानी जनवरी, 2024 में यह आंकड़ा 70,556 यूनिट था।

ये भी पढ़ें:पूरी दुनिया में इस कंपनी की बाइक्स की लूट, 31 दिन में 4 लाख से ज्यादा यूनिट सेल

कुछ ऐसी रही सेगमेंट वाइज बिक्री

अगर सेगमेंट वाइज बिक्री की बात करें तो सब 350cc रेंज में रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने कुल 78,815 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान इस सेगमेंट का मार्केट शेयर बढ़कर 86.48 पर्सेंट हो गया। जबकि 350cc प्लस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड ने इस दौरान कुल 12,317 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। कंपनी के पोर्टफोलियो में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 13.52 पर्सेंट रही।

ये भी पढ़ें:महीनेभर में ही इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने वापस लिया नंबर-1 का ताज

करीब 80% बढ़ गया एक्सपोर्ट

दूसरी ओर बीते महीने रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में भी ताबड़तोड़ तेजी देखी गई। बता दें कि इस दौरान रॉयल एनफील्ड ने कुल 10,080 यूनिट मोटरसाइकिल का निर्यात किया। इस दौरान रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 79.01 पर्सेंट की तेजी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2024 में रॉयल एनफील्ड ने महज 5,631 यूनिट मोटरसाइकिल का एक्सपोर्ट किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें