Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield electric bike set for EICMA debut on 4 November 2024 check details

हो जाइए तैयार! इस दिन आ रही रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या कुछ होगा खास?

तैयार हो जाइए, क्योंकि 4 नवंबर 2024 को EICMA 2024 में रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश कर सकती है। इस ईवी का ग्राहकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 01:15 PM
share Share

रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 4 नवंबर को EICMA 2024 में पेश करने के लिए तैयार है। मोटरसाइकिल निर्माता ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को पब्लिक अनवील से पहले ही टीज किया है। टीजर से पता चलता है कि कंपनी की ईवी कैसी दिखेगी। यह उस मोटरसाइकिल के समान लगती है, जिसका पेटेंट फाइल किया गया था। इसकी डिजाइन रॉयल एनफील्ड क्लासिक रेंज की मोटरसाइकिल से इंस्पायर लगती है। हालांकि, अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के टेल सेक्शन में कोई रियर सीट के साथ बॉबर जैसा डिजाइन है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये बाइक

PCटीजर में रॉयल एनफील्ड ने अपकमिंग ईवी के बारे में कोई खास डिटेल नहीं शेयर की है। इसलिए, यह संभावना है कि 4 नवंबर को EICMA 2024 में कंपनी केवल मोटरसाइकिल को प्रोटोटाइप प्लेटफॉर्म के रूप में प्रदर्शित करेगी। उत्पादन मॉडल बाद में अनवील किया जाएगा। इसके अलावा ऐसी अफवाहें हैं कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फ्लाइंग फी के नाम से आएगी। रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल धीरे-धीरे अपने पब्लिक डेब्यू के करीब आ रही है। आइए जानते हैं कि अपकमिंग ईवी से क्या उम्मीदें की जा सकती हैं।

Royal Enfield electric bike (P.C- HT AUTO)

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक: नई डिजाइन

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिजाइन वर्तमान क्लासिक रेंज की मोटरसाइकिल से इंस्पायर हो सकती है। लेकिन, हो सकता है कि उत्पादन मॉडल पूरी तरह से नई डिजाइन के साथ आए।

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक: खासियत

अन्य मोटरसाइकिल निर्माताओं की तरह रॉयल एनफील्ड की ई-मोटरसाइकिलें बहुत ज्यादा एडवांस फीचर्स से लैस नहीं होंगी, लेकिन फिर भी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक में हिमालयन 450 की तरह फुल-कलर TFT (Thin Film Transistor) देखने को मिल सकता है। इसके अलावा यह ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टीपल राइडिंग मोड आदि जैसे कुछ एडवांस टेक फीचर्स से लैस हो सकती है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी में रॉयल एनफील्ड की 2 नई मोटरसाइकिल, जानिए डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड ई-बाइक: महंगी RE मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड के पूरे पोर्टफोलियो में सबसे कीमती उत्पाद के रूप में आने की उम्मीद है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की प्राइस रेंज के बारे में अभी तक कोई डिटेल नहीं शेयर की है। हालांकि, बैटरी पैक की उच्च लागत और ईवी की प्रीमियम पोजिशनिंग को देखते हुए यह ईवी एक महंगी मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है। (P.C- HT AUTO)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें