बजट का रखिए इंतजाम, अगले कुछ दिनों में होगी 3 धांसू मोटरसाइकिल की एंट्री; जानिए डिटेल्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की बुकिंग जनवरी, 2024 से भारतीय मार्केट में शुरू हो सकती है। पावरट्रेन के तौर पर मोटरसाइकिल में 648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा।
निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड से लेकर के KTM तक आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में अपने कई धांसू मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 भी शामिल होगी। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाले 3 ऐसे ही मोटरसाइकिल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
New KTM 390 Adventure Series
दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम 6 और 7 दिसंबर को होने वाले इंडिया बाइक वीक में अपने नेक्स्ट जेनरेशन 390 एडवेंचर लाइनअप को डेब्यू करने वाली है। बता दें कि नेक्स्ट जेनरेशन केटीएम 390 एडवेंचर लाइनअप के डिजाइन में ग्राहकों को बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में कई मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Royal Enfield Goan Classic 350
देसी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड 22 से 24 नवंबर के बीच गोवा में होने जा रहे मोटोवर्स 2024 इवेंट में अपनी मोस्ट-अवेटेड गॉन क्लासिक 350 को शोकेस करने जा रही है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर अपकमिंग मोटरसाइकिल में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग मोटरसाइकिल की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये हो सकती है।
Royal Enfield Classic 650
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की अपार सफलता के बाद कंपनी अब क्लासिक 650 को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी अपकमिंग मोटोवर्स इवेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को शोकेस करेगी। जबकि मोटरसाइकिल की बुकिंग जनवरी, 2024 से भारतीय मार्केट में शुरू हो सकती है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर मोटरसाइकिल में 648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।