रॉयल एनफील्ड की इस बाइक पर टूटे सबसे ज्यादा ग्राहक; बुलेट, हंटर, हिमालयन भी छूटे पीछे, बिक्री में बनी नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच 350cc से 450cc मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा से रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में पूरी तरह से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा बरकरार है।
भारतीय ग्राहकों के बीच 350cc से 450cc मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा से रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में पूरी तरह से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा बरकरार है। अगर बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने टॉप पोजीशन हासिल किया। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने इस दौरान 20.06 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 38,297 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
57 पर्सेंट बढ़ गई बुलेट 350 की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रही। बुलेट 350 ने इस दौरान 57.32 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 22,491 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही। हंटर 350 ने इस दौरान 20.40 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 21,350 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 रही। मिटियोर 350 ने इस दौरान 9.81 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 11,136 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री। वहीं, 50.58 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,180 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर पांचवें नंबर पर जावा येज्दी रही।
25 पर्सेंट से ज्यादा घट गई हिमालय की बिक्री
दूसरी ओर 17.52 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,005 यूनिट मोटरसाइकिल बिक्री करके छठे नंबर पर ट्रायंफ 400 रही। जबकि 2,771 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके सातवें नंबर पर होंडा Hness 350 रही। इसके अलावा, 2,200 यूनिट मोटरसाइकिल बिक्री करके आठवें नंबर पर हार्ले डेविडसन X440 रही। वहीं, 2,199 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके नौवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही। जबकि 1,838 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके दसवें नंबर पर होंडा CB 350 रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।