Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Achieves 1 Lakh Sales Milestone In October 2024

रॉयल एनफील्ड खरीदने का लोगों पर ऐसे चढ़ा खुमार, कंपनी ने अक्टूबर में 1 लाख मोटरसाइकिल बेच डालीं

  • रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 1 लाख यूनिट बेच डालीं। इस मंथली सेल्स के साथ कंपनी ने ऐतिहासिक मील के पत्थर को पार कर लिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 02:27 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 1 लाख यूनिट बेच डालीं। इस मंथली सेल्स के साथ कंपनी ने ऐतिहासिक मील के पत्थर को पार कर लिया है। डोमेस्टिक मार्केट मैन्युफैक्चर ने पिछले महीने कुल 1,10,574 मोटरसाइकिलें बेचीं। जिनमें घरेलू बाजार में 1,01,886 यूनिट शामिल थीं, जबकि इस दौरान 8,688 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। रॉयल एनफील्ड ईयरली बेसिस पर 31% की ग्रोथ मिली। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 84,435 यूनिट बेची थीं।

अक्टूबर 2024 की परफॉर्मेंस के बारे में रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन ने कहा, "अक्टूबर का महीना रॉयल एनफील्ड के लिए वास्तव में उल्लेखनीय रहा है, हमने एक ही महीने में 1,00,000 से ज्यादा बिक्री के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं! यह हमारी सबसे बड़ी और मील का पत्थर त्योहारी सीजन की बिक्री है। यह हमारे पिछले सभी बिक्री प्रदर्शन रिकॉर्ड को पार करती है।''

बांग्लादेशी बाजार में हो चुकी एंट्री

रॉयल एनफील्ड ने SAARC रीजन में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए पिछले महीने बांग्लादेशी बाजार में कदम रखा था। इसने बांग्लादेश के कमिला जिले में एक प्रमुख शोरूम और प्रोडक्शन फेसिलिटी का उद्घाटन किया है। न्यूली-बिल्ट कैटेगरी 2 प्लांट की ईयरली कैपेसिटी 30,000 यूनिट की है, जबकि इसका ऑपरेशंस IFAD मोटर्स के सहयोग से किया जाता है। रॉयल एनफील्ड बांग्लादेश में नई फेसिलिटी में हंटर 350, मेट्योर 350, क्लासिक 350 और बुलेट 350 के चार मॉडल असेंबल करेगी। इन्हें बांग्लादेशी ग्राहकों के लिए तैयार किया जाएगा।

बी गोविंदराजन ने कहा, "पिछले महीने हमने बांग्लादेश के बाजार में अपनी शुरुआत की और राइडिंग कम्युनिटी से शानदार प्रतिक्रिया मिली। हमारी सभी नई और मौजूदा मोटरसाइकिलों ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। हमें विश्वास है कि हमारे अपकमिंग लॉन्च के साथ हम इस विकास की गति को बनाए रखने में सक्षम होंगे।"

650cc मॉडल पर कर रही फोकस
ब्रांड ने कुछ दिन पहले ही बिल्कुल नई Bear 650 से पर्दा उठाया था, जो इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 के बाद 650cc सेगमेंट में इसकी पांचवीं मोटरसाइकिल है। इसे एक उद्देश्य-संचालित स्क्रैम्बलर के रूप में पेश किया गया है, यह इंटरसेप्टर 650 के समान चेसिस पर बेस्ड है और इसमें वही इंजन है। रॉयल एनफील्ड Bear 650 में अपग्रेडेड सस्पेंशन और व्हील दिए गए हैं। इनकी कीमत का एलान 5 नवंबर को इटली में EICMA में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें