₹6 लाख की इस 7-सीटर ने कंपनी के दूसरे सभी मॉडल को छोड़ा पीछे, बिक्री में शान से बनी नंबर-1
रेनॉल्ट ट्राइबर के केबिन में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि एक बार फिर कंपनी की कार बिक्री में रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान रेनॉल्ट ट्राइबर ने कुल 1,538 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान रेनॉल्ट ट्राइबर की बिक्री में 6 पर्सेंट की सालाना गिरावट दर्ज की गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में रेनॉल्ट ट्राइबर ने कुल 1,642 यूनिट कार की बिक्री की थी। आइए जानते हैं कंपनी के दूसरे सभी मॉडल की बिक्री और रेनॉल्ट ट्राइबर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
तीसरे नंबर पर रही रेनॉल्ट क्विड
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रेनॉल्ट किगर रही। रेनॉल्ट किगर ने बीते महीने कुल 988 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान रेनॉल्ट किगर की बिक्री में सालाना आधार पर 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में रेनॉल्ट किगर की कुल 870 यूनिट बिक्री हुई थी। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रेनॉल्ट क्विड रही। रेनॉल्ट क्विड ने बीते महीने कुल 691 यूनिट कार की बिक्री की थी। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में रेनॉल्ट क्विड को कुल 747 नए ग्राहक मिले थे। इस दौरान रेनॉल्ट क्विड की सालाना बिक्री में 7 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई।
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो रेनॉल्ट ट्राइबर में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का इंजन 71bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी रेनॉल्ट ट्राइबर में 18 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। रेनॉल्ट ट्राइबर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारत में 6 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.97 लाख रुपये तक जाती है।
इतनी है रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत
रेनॉल्ट ट्राइबर के इंटीरियर में ग्राहकों को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, कार के केबिन में ग्राहकों को 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए रेनॉल्ट ट्राइबर में 4-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।