Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault Sales Breakup November 2024

इस कंपनी की सभी मॉडल से रुठे ग्राहक, 6 महीने की सबसे खराब सेल्स रही; इस 7-सीटर ने थोड़ा संभाला

  • रेनो इंडिया के लिए भारतीय बाजार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात को कंपनी के सेल्स आंकड़ों से समझा जा सकता है। दरअसल, पिछले महीने यानी नवंबर 2024 में रेनो ने कुल 2,811 गाड़ियां बेचीं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 09:14 AM
share Share
Follow Us on

रेनो इंडिया के लिए भारतीय बाजार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात को कंपनी के सेल्स आंकड़ों से समझा जा सकता है। दरअसल, पिछले महीने यानी नवंबर 2024 में रेनो ने कुल 2,811 गाड़ियां बेचीं। ये पिछले 6 महीने में उसके सबसे खराब सेल्स आंकड़े भी हैं। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 3 मॉडल बेच रही है। इसमें क्विड हैचबैक, काइगर SUV और ट्राइबर MPV शामिल है। इन तीनों कारों को पिछले 6 महीने की तुलना में सबसे कम सेल्स मिली है। खास बात ये है कि रेनो की कारें दूसरी कंपनियों की तुलना में काफी सस्ती हैं। इसके बाद भी ये ग्राहकों को नहीं खींच पा रहीं।

रेनो इंडिया सेल्स के आंकड़े (2024)
मॉडलजूनजुलाईअगस्तसितंबरअक्टूबरनवंबर
ट्राइबर1,8001,4571,5141,5382,1111,486
काइगर1,1508108709881,053779
क्विड603565634691706546
टोटल3,5532,8323,0183,2173,8702,811

रेनो इंडिया की सेल्स की बात करें तो ट्राइबर की नवंबर में 1,486 यूनिट बिकीं। जबकि जून में 1,800 यूनिट, जुलाई में 1,457 यूनिट, अगस्त में 1,514 यूनिट, सितंबर में 1,538 यूनिट और अक्टूबर में 2,111 यूनिट बिकी थीं। काइगर की नवंबर में 779 यूनिट बिकीं। जबकि जून में 1,150 यूनिट, जुलाई में 810 यूनिट, अगस्त में 870 यूनिट, सितंबर में 988 यूनिट और अक्टूबर में 1,053 यूनिट बिकी थीं।

ये भी पढ़ें:स्टॉक में बच गईं 6 लाख की इस कार की कुछ यूनिट, अब मिल रहा 2.05 लाख का डिस्काउंट

क्विड की नवंबर में 546 यूनिट बिकीं। जबकि जून में 603 यूनिट, जुलाई में 565 यूनिट, अगस्त में 634 यूनिट, सितंबर में 691 यूनिट और अक्टूबर में 706 यूनिट बिकी थीं। इस तरह कंपनी ने नवंबर में कुल 2,811 यूनिट बेचीं। जबकि जून में 3,553 यूनिट, जुलाई में 2,832 यूनिट, अगस्त में 3,018 यूनिट, सितंबर में 3,217 यूनिट और अक्टूबर में 3,870 यूनिट बेची थीं।

ये भी पढ़ें:नाम बड़े दर्शन छोट! इस लग्जरी कार को पिछले महीने सिर्फ 86 लोगों ने खरीदा

रेनो इंडिया का ईयरएंड डिस्काउंट
रेनो इंडिया साल के आखिरी महीने अपनी कारों पर तकड़ा ईयरएंड डिस्काउंट भी लेकर आई है। कंपनी क्विड पर मैक्सिमम 65,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 40,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपए तक लॉयल्टी बोनस शामिल है। ट्राइबर पर मैक्सिमम 60,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपए तक लॉयल्टी बोनस शामिल है। काइगर पर मैक्सिमम 77,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 40,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपए तक लॉयल्टी बोनस शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें