Hindi Newsऑटो न्यूज़renault kwid is getting a discount of up to rs 40000 in july 2024

ऑल्टो को टक्कर देने वाली इस कार पर आया बंपर डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹4.70 लाख; खरीदने की मचेगी लूट!

रेनॉल्ट क्विड के इंटीरियर में ग्राहकों को एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री ओर मैनुअल एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 06:17 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है। अगर आप भी सस्ती कीमत वाली नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, फ्रांसीसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर हैचबैक क्विड पर जुलाई, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगल आप जुलाई महीने में रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) खरीदते हैं तो आपको अधिकतम 40,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। ग्राहक डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं रेनॉल्ट क्विड के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:टाटा नेक्सन पर आया 90000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, जानिए वेरिएंट वाइज छूट

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो रेनॉल्ट क्विड में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp की अधिकतम पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ग्राहकों को रेनॉल्ट क्विड अभी 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। मौजूदा समय में रेनॉल्ट क्विड का मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति ऑल्टो K10 और मारुति सुजुकी एसप्रेसो से होता है।

ये भी पढ़े:भारत में लॉन्च होगी हुंडई के ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, पंच EV के लिए बनेगी टेंशन!

इतनी है रेनॉल्ट क्विड की कीमत

अगर फीचर्स की बात करें तो रेनॉल्ट क्विड के इंटीरियर में ग्राहकों को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल और ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 6.45 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें