Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault India serves August discount platter with special offers for Kerala check details

रेनो की कारों पर मिल रही धांसू डील! इस राज्य वालों को मिल रहा खास ऑफर, ₹5.99 लाख के इस 7-सीटर मॉडल पर बंपर डिस्काउंट

अगस्त 2024 में रेनो की कारों पर धांसू डील मिल रही है। केरल राज्य वालों को खास ऑफर मिल रहा है। 5.99 लाख रुपये के 7-सीटर मॉडल ट्राइबर पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 10:39 PM
share Share

रेनो इंडिया ने अगस्त महीने के लिए अपनी पूरी कार रेंज पर जबरदस्त डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी भारत में तीन कारें बेचती है - ट्राइबर MPV, क्विड हैचबैक और काइगर SUV. इन तीनों कारों पर आप 40,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन खास बात ये है कि केरल के लोगों के लिए रेनो ने अलग से धमाकेदार ऑफर पेश किए हैं, जहां आप 70,000 रुपये तक बचा सकते हैं! ये सभी ऑफर 2024 मॉडल की कारों पर ही लागू होंगे।

ये भी पढ़ें:चुपके से लॉन्च हो गई रेनो की न्यू डस्टर, हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा

रेनो इंडिया आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस दे रही है। साथ ही, कुछ कंपनियों और सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को 8,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों को 4,000 रुपये तक का रूरल डिस्काउंट भी मिल रहा है। केरल में तो बात ही अलग है, यहां आपको 18,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और तीसरे साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल रही है। ये सारे ऑफर 31 अगस्त, 2024 तक ही वैध हैं। आइए देखते हैं कि कौन सी कार पर कितना फायदा मिल रहा है:

रेनो ट्राइबर (Renault Triber)

ट्राइबर पर आपको 40,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इसमें 15-15 हजार रुपये का कैश और एक्सचेंज बोनस शामिल है। अगर आप पहले से रेनो कार के मालिक हैं, तो आपको 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। लेकिन, केरल में तो धांसू ऑफर है। यहां ट्राइबर पर 70,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसमें 25-25 हजार का कैश और एक्सचेंज बोनस है, और पुराने रेनो कस्टमर्स को 20,000 रुपये का लॉयल्टी कैश बोनस मिल रहा है।

ट्राइबर एक 7 सीटर MPV है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 71bhp की पावर और 96nm का टॉर्क जेनरेट करता है। आप इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ले सकते हैं।

रेनो क्विड (Renault Kwid)

रेनो क्विड पर भी आपको 40,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसमें 15-15 हजार रुपये का कैश और एक्सचेंज बोनस है। पुराने रेनो कस्टमर को 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। लेकिन, केरल में तो और भी धमाका है। यहां क्विड पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25-25 हजार का कैश और एक्सचेंज बोनस है। पुराने कस्टमर्स को 10,000 रुपये का लॉयल्टी कैश बोनस मिलेगा।

रेनो क्विड एक SUV स्टाइल वाली हैचबैक है, जिसकी कीमत 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें भी ट्राइबर वाला ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है। आप इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ले सकते हैं।

रेनो काइगर (Renault Kiger)

रेनो काइगर पर भी आपको वैसा ही फायदा मिल रहा है, जैसा ट्राइबर और क्विड पर मिल रहा है। इसका मतलब है कि इस कार पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 15,000-15,000 का कैश और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। केरल में काइगर पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 25,000-25,000 का कैश और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।

रेनो काइगर एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक टर्बो पेट्रोल इंजन भी है, जो 158bhp तक की पावर जेनरेट करती है। कार में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। लेकिन, यह ऑफर 31 अगस्त 2024 तक ही वैलिड हैं।

ये भी पढ़ें:सेफ नहीं है रेनो की ये SUV, देश के बाहर क्रैश टेस्ट में मिले सिर्फ 3-स्टार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें