Hindi Newsऑटो न्यूज़Prices of Maruti Dzire and Honda Amaze will increase from February, know which one will be more expensive

फरवरी से बढ़ेगी मारुति डिजायर और होंडा अमेज की कीमत, कौन सी होगी ज्यादा महंगी? यहां देखें वैरिएंट-वाइज प्राइस

मारुति डिजायर और होंडा अमेज की कीमत फरवरी से बढ़ने वाली है। लेकिन, लोगों को सबसे ज्यादा कंफ्यूजन इस बात की है कि इन दोनों में कौन सी कार ज्यादा महंगी होगी? आइए वैरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
फरवरी से बढ़ेगी मारुति डिजायर और होंडा अमेज की कीमत, कौन सी होगी ज्यादा महंगी? यहां देखें वैरिएंट-वाइज प्राइस

कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपने वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। भारत में भी यह स्थिति अलग नहीं है। जहां अधिकांश कंपनियों ने जनवरी 2025 में अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की थी, वहीं कई ब्रांड्स फरवरी से फिर से कीमतें बढ़ाने जा रहे हैं। भारत की अग्रणी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह फरवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी। इसी तरह, होंडा अमेज की कीमतों में भी फरवरी से वृद्धि होने वाली है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि आने वाले समय में इन दोनों में किस कार को खरीदना ज्यादा महंगा पड़ सकता है?

ये भी पढ़ें:5-स्टार सेफ्टी के साथ डंका बजाने आ रही मारुति की नई कार, 24Km का देगी माइलेज

नई कीमतें: मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज

मारुति सुजुकी ने नवंबर 2024 में अपनी लोकप्रिय सेडान डिजायर को नए अवतार में पेश किया था। वहीं, होंडा अमेज ने भी 2024 में अपनी नई जेनरेशन की कार लॉन्च की थी। दोनों मॉडल्स की नई कीमतें नीचे दी गई हैं।

मारुति सुजुकी डिजायर

बेस वैरिएंट LXi: 6.79 लाख से बढ़कर 7.06 लाख तक

VXi (मैनुअल): 7.79 लाख से 8.06 लाख तक

VXi (AMT): 8.24 लाख से 8.61 लाख तक

ZXi (मैनुअल): 8.89 लाख से 9.16 लाख तक

ZXi (AMT): 9.34 लाख से 9.74 लाख तक

ZXiPlus (AMT): 10.14 लाख से 10.55 लाख तक

होंडा अमेज

V वैरिएंट (CVT): 9.20 लाख से 9.60 लाख तक

VX वैरिएंट: 10 लाख से 10.40 लाख तक

ZX (मैनुअल): 9.70 लाख से 10.10 लाख तक

ZX (CVT): 10.90 लाख से 11.35 लाख तक

डिजायर और अमेज: स्पेसिफिकेशन की तुलना

मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है। इसमें आपको VXi और ZXi ट्रिम्स में उपलब्ध CNG विकल्प मिल जाता है।

होंडा अमेज

होंडा अमेज के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर iVTEC पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 89bhp की पावर पावर और 110nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।

फीचर्स: डिजायर बनाम अमेज

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स की बात करें तो इसमें DRLs, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिल जाता है। ये बड़े बूट स्पेस के साथ फैमिली के लिए एक किफायती विकल्प है।

ये भी पढ़ें:बढ़ गई मारुति के सभी मॉडलों की कीमत, ₹32000 तक महंगी हुई सेलेरियो

होंडा अमेज

होंडा अमेज के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल और सॉफिस्टिकेटेड केबिन मिल जाता है। वहीं, इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और ISOFIX माउंट फीचर्स मिलते हैं।

फरवरी 2025 से डिजायर और अमेज की कीमतें बढ़ने जा रही हैं। जो ग्राहक एक किफायती और फीचर-लोडेड सेडान खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह जनवरी का आखिरी सप्ताह खरीदारी के लिए सही समय हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें