₹30000 तक घट गई टाटा नेक्सन के इन वेरिएंट्स की कीमत, यहां चेक करें नई प्राइस
टाटा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन के MY 2025 मॉडल की कीमतों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद नेक्सन के कई वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी और कटौती की गई है।
टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन के MY 2025 मॉडल की कीमतों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद नेक्सन के कई वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कुछ मॉडल की कीमतों में कटौती भी देखी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने MY 2025 नेक्सन के फीचर्स को अपडेट भी किया है। एक और जहां स्मार्ट प्लस वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, क्रिएटर और फीयरलेस वेरिएंट की कीमतें में 20,000 से 30,000 रुपये तक की कटौती हुई है। आइए एक नजर डालते हैं नेक्सन के उन वेरिएंट्स पर जिनकी कीमतों में कटौती हुई है।
इन वेरिएंट्स की घटी कीमत
बता दें कि नेक्सन क्रिएटिव DCA 1.2 न्यू वेरिएंट में 30,000 रुपये की कटौती हुई है। यानी अब यह वेरिएंट 11,09,990 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह नेक्सन क्रिएटिव+ PS DCA DT 1.2 की कीमत में भी 30,000 रुपये की कटौती की गई है जो अब 13,49,990 रुपये है। इसके अलावा, नेक्सन फियरलेस+ पीएस डीसीए डीके 1.2 में 10,000 रुपये की कटौती हुई है जो अब 12,89,990 रुपये में उपलब्ध है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon CNG
₹ 8.99 - 14.59 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon EV
₹ 12.49 - 17.19 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 457
₹ 4.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
टाटा नेक्सन में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से टॉप मॉडल में 15.80 लाख रुपये तक जाती है।
10.25-इंच स्क्रीन से लैस है एसयूवी
दूसरी ओर कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल और जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, ABS टेक्नोलॉजी, हिल असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। बता दें कि ग्लोबल NCAP ने टाटा नेक्सन को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।