Hindi Newsऑटो न्यूज़People purchased 26000 units of these four cars in March 2024

नाम छोटे दर्शन बड़े! इन 4 कारों ने इस कहावत को कर दिया उल्टा, पिछले महीने बिना शोर किए इन्हें 26732 लोगों ने खरीदा

  • हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, मारुति स्विफ्ट, मारुति वैगनआर, मारुति बलेनो जैसे कई मॉडल का नाम होता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on

हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, मारुति स्विफ्ट, मारुति वैगनआर, मारुति बलेनो जैसे कई मॉडल का नाम होता है। हालांकि, कुछ कार ऐसी भी होती हैं जो टॉप-10 की लिस्ट में शामिल नहीं होती, फिर भी इन्हें हजारों लोग चुपचाप खरीद लेते हैं। मार्च में भी 4 कार ऐसी रहीं जिनका जिक्र ज्यादा नहीं हुआ, लेकिन इन्हें 26 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीद डाला। जी हां, इस लिस्ट में मारुति ऑल्टो K10, टाटा टियागो, टाटा अल्ट्रोज और हुंडई i10 निओस शामिल हैं।

मार्च 2024 में इन चार कारों की पोजीशन टॉप-10 के बाहर रही, लेकिन डिमांड के मामले में इनका भी दबदबा देखने को मिला। खास बात ये है कि इन कारों के नाम या सेल्स का ज्यादा जिक्र नहीं होता। पिछले महीने मारुति ऑल्टो K10 की 9,332 यूनिट, टाटा टियागो की 6,381 यूनिट, टाटा अल्ट्रोज की 5,985 यूनिट और हुंडई i10 निओस की 5,034 यूनिट बिकीं। इस तरह इन सभी की 26,732 यूनिट बिकीं।

मारुति ऑल्टो K10 का इंजन
इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।

ये भी पढ़ें:इस SUV का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंचा, पिछले महीने टॉप-10 में नंबर-2 पर रही

टाटा अल्ट्रोज का इंजन
इसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 87bhp की पावर और 115nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 108bhp की पावर और 140nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 89bhp की पावर और 200nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एक CNG पावरट्रेन भी है, जिसमें यह इंजन 73bhp की पावर और 103nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया जाता है।

ये भी पढ़ें:1 लीटर पेट्रोल में 26Km+ दौड़ने वाली कार पर हजारों का डिस्काउंट, कीमत 5.37 लाख

हुंडई ग्रैंड i10 निओस का इंजन
हुंडई ग्रैंड i10 Nios कॉर्पोरेट वैरिएंट को पावर देने वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह लगभग 82 bhp की अधिकतम पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहक इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और 4-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन चुन सकते हैं।

टाटा टियागो का इंजन
इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। CNG मोड में ये इंजन 73PS की पावर जनरेट करता है। कार में 242 लीटर का बूट स्पेस दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें