Hindi Newsऑटो न्यूज़only maruti brezza creta scorpio have sold more than 10 lakh units suv

सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही ये 3 SUV, सिर्फ इन्हें मिले हैं 10 लाख से अधिक ग्राहक; जानें डिटेल्स

भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में से 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी अब एसयूवी सेगमेंट की हो गई है। इस सेगमेंट में हाल के दिनों में टाटा नेक्सन, पंच, हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानThu, 25 April 2024 12:04 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी (SUV) सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में से 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी अब एसयूवी सेगमेंट की हो गई है। इस सेगमेंट में हाल के दिनों में टाटा नेक्सन, पंच, हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। हालांकि, अब तक भारत में सिर्फ तीन एसयूवी ही 10 लाख यूनिट से अधिक एसयूवी की बिक्री का आंकड़ा पार कर पाई है। आइए जानते हैं इन 3 एसयूवी के बारे में विस्तार से।

Maruti Suzuki Brezza

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी की ब्रेजा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। बता दें कि कंपनी ने मारुति ब्रेजा को 2016 में भारत में लॉन्च किया था। अपने लॉन्च होने के बाद से अब तक मारुति ब्रेजा ने कुल 10 लाख यूनिट से अधिक एसयूवी की बिक्री कर डाली है। मारुति ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख तक जाती है।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा, नेक्सन से ऊब गया है मन! जल्द एंट्री करने वाली है ये 3 छोटी SUV

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी के साथ-साथ बीते महीने देश की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार भी बन गई। बता दें कि हाल में ही हुंडई क्रेटा ने भारतीय मार्केट में 10 लाख यूनिट से अधिक एसयूवी की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.45 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:इसी साल शुरू होगा क्रेटा EV का प्रोडक्शन! अगले साल हो सकती है लॉन्च

Mahindra Scorpio

महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। इसके अलावा, महिंद्रा स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो देश की सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर कार भी है। स्कॉर्पियो भी साल 2002 में लॉन्च होने के बाद से अब तक भारत में 10 लाख यूनिट से अधिक एसयूवी की बिक्री कर चुकी है। महिंद्रा स्कॉर्पियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें