Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola S1 Accessories 50 Percent Discount on Till 5 November

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट खत्म, अब कंपनी 5 दिन के लिए लाई ये नया ऑफर; ग्राहकों को 50% का फायदा

  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाला डिस्काउंट अब खत्म हो गया है। ऐसे में अब कंपनी अपनी एक्सेसरीज पर डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली एक्सेसरीज पर 50% तक डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाला डिस्काउंट अब खत्म हो गया है। ऐसे में अब कंपनी अपनी एक्सेसरीज पर डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली एक्सेसरीज पर 50% तक डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर 5 नवंबर तक वैलिड रहेगा। ये डिस्काउंट जिस एक्सेसरीज पर मिलेगा उसमें हेलमेट, स्कूटर कवर और बड्डी स्टेप शामिल है। कंपनी इसके साथ कुछ कॉम्बो एक्सेसरीज डिस्काउंट भी दे रही है। ऐसे में आप इसमें से कोई भी एक्सेसरीज खरीदने वाले हैं तब आपके लिए ये बढ़िया मौका है।

एक्सेसरीज ऑफर की डिटेल

कंपनी अपना हेलमेट 649 रुपए में बेच रही है। इस हेलमेट की कीमत 999 रुपए है। ये एक ओपन हेलमेट है। इसे स्टीलबर्ड ने तैयार किया है। ये लाइटवेट हेलमेट है, जिसे कंपनी अपने स्कूटर के साथ देती भी है।

ये भी पढ़ें:होंडा ने फाइनली एक्टिवा इलेक्ट्रिक से खत्म किया सस्पेंस, जानिए कब होगा लॉन्च

कंपनी अपने स्कूटर कवर पर भी डिस्काउंट दे रही है। इस कवर की कीमत 999 रुपए है, लेकिन अभी इसे सिर्फ 749 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये कवर स्ट्रैचेबल पॉलिस्टर फैब्रिक से तैयार किया गया है। ये सभी तरह के मौसम में स्कूटर का ख्याल रखेगा।

अब बात करें बड्डी स्टेप की तो इसकी कीमत 19999 रुपए है, लेकिन अभी इसे 999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्टेप को स्कूटर के डिजाइन के हिसाब से तैयार किया गया है, ताकि बैक पैसेंजर फुट रेस्ट भी आसानी से ओपन हो सके।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई और टाटा जो काम नहीं कर पाईं, वो इस कंपनी की SUV ने कर दिखाया

कंपनी इसके साथ बड्डी स्टेप और कवर पर कॉम्बो ऑफर भी लेकर आई है। इन दोनों की कीमत 2998 रुपए है, लेकिन अभी इन्हें एक साथ 1709 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी पोर्टेबल चार्जर और सेंटर स्टैंड पर डिस्काउंट नहीं दे रही है।

आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि ये सभी एक्सेसरीज S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी है। इसका इस्तेमाल कंपनी के दूसरे स्कूटर में नहीं कर पाएंगे। कंपनी एक्सेसरीज स्टोर से टी-शर्ट भी सेल करती है। जिनकी कीमत 999 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें